Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी (Heatwave In Rajasthan) के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर (Relief From Heatwave In Rajasthan) दी है। कई दिनों से भयंकर गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। IMD जयपुर की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम जगहों पर तापमान बढ़ता नहीं दिखा है। साथ ही संभावना है कि राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिले। इस तरह से लगातार तप रहे लोगों को ये खबर थोड़ी राहत देने का काम कर सकती है।
राजस्थान के तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में तापमान गिर सकता है। 29 मई से तापमान में गिरावट संभव है। साथ ही आगामी 72 घंटों में कहीं कहीं आंधी की सम्भावना। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में 29 मई से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 30 मई से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन स्थानों का पारा हाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को राजस्थान के 8 राज्यों का पारा 45 डिग्री से पार देखने को मिला।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
फलोदी- 49 डिग्री
बाड़मेर- 49.3 डिग्री
जैसलमेर- 48.7 डिग्री
पिलानी 48.5 डिग्री
श्रीगंगानगर- 48.3 डिग्री
कोटा- 48.2 डिग्री
बीकानेर- 48.2 डिग्री
चूरू 48.0 डिग्री
जयपुर- 46.4 डिग्री
राजस्थान में मानसून को लेकर अपडेट
राजस्थान में मानसून को लेकर भी मौसम विभाग ने जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि शुरुआती मानसून सामान्य देखने को मिल सकता है। लेकिन जुलाई-अगस्त में जमकर बारिश होने की संभावना है।