Sikar News: सीकर में चोरी का एक होश उड़ाने वाला मामला सामने आया है। भाई ने बहन के घर से ही करोड़ों रुपए चुरा लिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खाटूश्यामजी पुलिस थाना इलाके का ये मामला है। जहां पर एक भाई ने अपनी बहन के घर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए चुरा लिए। एक भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, ये सोचने वाली बात है। बात ये भी सही है कि पैसे के लिए लोग रिश्तों को भूल जाते हैं।
सीकर में करोड़ों रुपए की चोरी का मामला
मीडिया की जानकारी के अनुसार, ये घटना खाटूश्यामजी पुलिस थाना इलाके के वार्ड नंबर 18 की है। मीडिया को रेनवाल पुलिस थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाटूश्यामजी पुलिस थाना इलाके के वार्ड नंबर 18 के निवासी बंशीलाल खटीक ने ये रिपोर्ट दी कि 9 जून को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल कुचामन सिटी गया था। वहीं पर पैसों को लेकर जिक्र किया था।
बहन के घर चोरी, दोस्तों के साथ बनाया प्लान
करोड़ों रुपए की बात सुरेंद्र की पत्नी का भाई विकास सुन लिया था। उसने अपने साथी मनोज कुमार रैगर, प्रकाश व अन्य के साथ मिलकर योजना बनाई और खाटू पहुंचकर उनके घर में रखे डेढ़ करोड़ रुपए चुरा लिए। घटना को अंजाम देने के बाद वो लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए। चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। जयपुर ग्रामीण की किशनगढ़-रेनवाल पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार रैगर को पकड़ लिया। उससे बाकी साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
खाटूश्यामजी SHO भी रेनवाल पुलिस थाना पहुंचे
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ ही पैसे जब्त कर लिए। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना पर खाटूश्यामजी एसएचओ राजाराम लेघा भी रेनवाल पुलिस थाने पहुंचे। एसबीआई के कर्मचारी को मशीन लेकर आए तब जाकर एक करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपए को गिना गया।