Sikar News: राजस्थान में मिलावट वाली चीजों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार रेड मारी जा रही है। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य पदार्थों की जांच हो रही है और उनको जब्त भी किया जा रहा है। हालही, राजस्थान में MDH, Everest के मसालों में खतरनाक कैमिकल्स मिले थे जिसके बाद उनपर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मंगलवार को सीकर जिला में भी शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कई मसालों के सैंपल लिए और कई मसालों को जब्त भी किया गया है।
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान
सीकर प्रसाशन की जानकारी के अनुसार, “शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान” के तहत खाद्य पदार्थों की जांच लगातार हो रही है। मसालों के सैम्पलों में मिलावट पाए जाने पर के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई कर कई मसालों के सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी उन पर कार्रवाई होगी।
इन मसालों के सैंपल्स लिए गए
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया, “खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को सेटर प्वाइंट सीकर के यहां से एवरेस्ट ब्राण्ड के साही पनीर मसाला, किचन किंग मसाला, उमा ट्रेडीविजन प्राइवेट लिमिटेड के यहां से एमडीएच के चंकी चाट मसाला, बनवारीलाल सक्षम कुमार बिदावतजी का के यहां से मीट मसाला, साढाणी ब्रादर्श के यहां से रामदेव ब्रांड के गरम मसाला, जलजीरा का सैम्पल लिया गया। वहीं मिलावट की आशंका पर 22 किलोग्राम गर्म मसालों का जब्त किया गया।”
Rajasthan Weather Update: इन जिलों में 3-4 दिन होगी बारिश, जानिए सीकर का मौसम कैसा रहेगा
स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा था
कुछ दिन पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने मीडिया में बयान दिया था कि इस अभियान के तहत राज्य में नामी कंपनियों समेत विभिन्न कंपनियों के मसालों के कुल 93 नमूने लिए गए थे। राज्य केंद्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के अनुसार कुछ नमूनों में कीटनाशकों की मात्रा काफी अधिक पाई गई। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि मसालों में कीटनाशक वाले केमिकल्स को मिलाया जा रहा है।