Rajasthan News: राजस्थान में मिलावटी फूड आइटम्स को पकड़ने के लिए अभियान तेजी से चल रहा है। सीकर, जयपुर सहित कई जिलों में तेल, मसालों, घी आदि की जांच की गई। जयपुर में घी कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। अब राजस्थान में बिक रहे मसालों में कीटनाशक मिलने की बात सामने आई है। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने इसको लेकर मीडिया को जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में कई नामी मसाला कंपनियों के उत्पाद की जांच की गई। ये जांच पड़ताल में ‘असुरक्षित’ पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है। जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इन कंपनियों के खिलाफ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कीटनाशकों को मसाले में मिलाया जा रहा है
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने मीडिया में बयान दिया है कि इस अभियान के तहत राज्य में नामी कंपनियों समेत विभिन्न कंपनियों के मसालों के कुल 93 नमूने लिए गए थे। राज्य केंद्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के अनुसार कुछ नमूनों में कीटनाशकों की मात्रा काफी अधिक पाई गई। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि मसालों में कीटनाशक वाले केमिकल्स को मिलाया जा रहा है। ये मानव के सेवन के लिए घातक है।
MDH, Everest मसालों में कीटनाशक की पुष्टि
सिंह की जानकारी के मुताबिक, बड़ी मसाला कंपनियों जैसे MDH, Everest व अन्य में निर्धारित मात्रा से काफी अधिक मात्रा में निम्नलिखित कीटनाशक या केमिकल्स पाए गए हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं।
MDH के मसालों में कीटनाशक
‘MDH के गरम मसाला में ‘एसिटामिप्रिड’, ‘थियामेथाक्साम’, ‘इमिडाक्लोप्रिड’
MDH के सब्जी एवं चना मसाला में ‘ट्राई साइकिल’, ‘प्रोफेनोफोस’
Everest मसालों में कीटनाशक
Everest के जीरा मसाला में ‘एजोक्सीस्ट्रोबिन’ व ‘थियामेथोक्साम पेस्टीसाइड/इनसेक्टीसाइड’
Mango Benefits and Side Effects: रोज आम खाने से फायदा होगा या नुकसान, जानिए पूरी बात
राजस्थान के इन मसालों में मिलावट
श्याम कंपनी के गरम मसाला में ‘एसिटामिप्रिड’
शीबा ताजा कंपनी के रायता मसाला में ‘थियामेथाक्साम’ एवं ‘एसिटामिप्रिड’
गजानंद कंपनी के अचार मसाला में ‘इथियोन’
MDH, Everest जैसे ब्रांड्स खिलाफ एक्शन
शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य के सभी अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र भेजा गया है जिसमें असुरक्षित पाए गए मसालों को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, एमडीएच मसालों की निर्माण इकाई हरियाणा में होने, ‘एवरेस्ट’ एवं ‘गजानंद’ मसालों की निर्माण इकाई गुजरात में होने के कारण वहां के संबंधित विभाग को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।