Sikar News: सीकर में प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई होने वाली है। शहर के नामी नटराज होटल (Natraj Hotel Sikar) को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नटराज होटल को तोड़ने की तैयारी हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोर्ट की ओर से अतिक्रमण हटाने (Remove Encroachment) का नोटिस जारी किया गया है। जिसमें होटल का हिस्सा भी शामिल है। इसको लेकर प्रशासन ने पहले ही होटल प्रबंधन को नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर परिषद ने शहर के कल्याण सर्किल से अतिक्रमण हटाने का काम आरंभ कर दिया है। सीकर के नटराज होटल को नोटिस देने के बाद 24 घंटे का वक्त दिया गया है। अगर होटल खुद से अतिक्रमण नहीं हटाता है तो विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। होटल के आसपास के जगहों से भी अतिक्रमण हटाया जाना है। इस कार्रवाई से कई छोटे दुकान भी टूट सकते हैं। इस खबर के बाद सीकर के व्यापारियों में खलबली मची है।
ये पढ़ें- 70 मकानों पर चले बुल्डोजर, आया राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, जानिए अब आगे क्या होगा?
अतिक्रमण हटाने की जानकारी के बाद सीकर में माहौल गरमाया हुआ है। अगर प्रशासन कार्रवाई के लिए जाता है तो स्थिति बिगड़ भी सकती है। हालांकि, देखना है कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है। इस खबर पर FM Sikar की नजर बनी हुई है और हम लगातार इस पर अपडेट देने की कोशिश में हैं।