Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

खाटू श्याम मंदिर में शराबी युवक का हंगामा, तोरण द्वार पर चढ़ा, बाबा से करने लगा शिकायत- Khatu Shyam Ji Drunk Man Video

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

धार्मिक स्थलों की गरिमा बचाना हमारी जिम्मेदारी है, नशे और अराजकता के लिए नहीं है जगह।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read
Highlights
  • खाटू श्याम मंदिर में नशे में धुत युवक का हंगामा, श्रद्धालुओं की आस्था को पहुंची ठेस।
  • धार्मिक स्थल केवल इमारत नहीं, आस्था और अनुशासन के प्रतीक हैं, वहां अनुशासन भंग होना गंभीर चिंता का विषय।
  • ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी और सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी, ताकि पवित्रता बनी रहे और समाज को सही संदेश मिले।

khatu Shyam Ji Drunk Man Viral Video: राजस्थान की आस्था की राजधानी खाटू श्यामजी में गुरुवार देर रात एक अजीबोगरीब और शर्मनाक घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक युवक मंदिर परिसर के तोरण द्वार पर चढ़ गया और भगवान श्याम से अपनी व्यथा कहने की जिद पर अड़ गया।

Advertisements

इस घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे देख श्रद्धालु हैरान और स्थानीय प्रशासन चिंतित है।

चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र की ढाणी का रहने वाला 21 वर्षीय विकास कुमार नामक युवक, शराब के प्रभाव में इतना बेखौफ हो गया कि उसने सीधे मंदिर के मुख्य द्वार पर चढ़कर बेकाबू हरकतें शुरू कर दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने पहले तो नीचे से चढ़ाई शुरू की और धीरे-धीरे ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

ऊपर बैठकर युवक ऊल-जुलूल बातें करता रहा, जिससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक ऊपरी छत पर पहुंच चुका था और बार-बार कह रहा था— “श्याम बाबा मेरी बात नहीं सुनते, मुझे उनसे बात करनी है।”

Rajasthan Bandh News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में बंद, सीकर-कोटा में बवाल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Advertisements

पुलिस ने पहले उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो क्रेन की मदद से पुलिसकर्मी ऊपर चढ़े और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। बाद में युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा 151 और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

धार्मिक स्थलों की गरिमा पर सवाल उठाती घटनाएं

Advertisements

धार्मिक स्थल केवल ईंट-पत्थरों से बने भवन नहीं होते, बल्कि आस्था, श्रद्धा और सामाजिक अनुशासन के प्रतीक होते हैं। जब ऐसे पवित्र स्थानों पर नशे या अराजकता जैसी घटनाएं घटती हैं, तो यह न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज की मानसिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। खाटू श्याम मंदिर जैसी आस्था की जगह पर नशे में धुत युवक द्वारा किया गया हंगामा इस बात की चेतावनी है कि अगर हम सामाजिक मर्यादाओं और अनुशासन का पालन नहीं करेंगे, तो यह पवित्रता खो सकती है। ऐसे मामलों में सख्त निगरानी और कड़े कानूनी कदम उठाना जरूरी है, ताकि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहे और श्रद्धालुओं की आस्था पर आंच न आए।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link