Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

लक्ष्मणगढ़ बस हादसे को लेकर एक और दुखद खबर, मौत का आंकड़ा हुआ 14, सीकर की महिला ने तोड़ा दम- Laxmangarh bus Accident

Laxmangarh Bus Accident: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद अब हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 14 हो गई हैं। सीकर के भूमा छोटा की रहने वाली 40 साल की छोटी देवी ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

FM Sikar
Written by: FM Sikar
2 Min Read

Laxmangarh Bus Accident: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद अब हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 14 हो गई हैं। सीकर के भूमा छोटा की रहने वाली 40 साल की छोटी देवी ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Advertisement

हादसा मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में एक पुलिया के पास हुआ था। बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और मोड़ न काट पाना था, जिसकी वजह से बस पुलिया से सीधे टकरा गई। बस को जयपुर-बीकानेर रोड की ओर लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बाईं ओर मुड़ना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसकी वजह से बस का आगे का 3 से 4 फीट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Laxmangarh Accident News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में धनतेरस पर दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पुलिया की दीवार से टकराई और चालक की तरफ का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और घायल यात्रियों को आसपास के लोगों ने जल्दी से पास के लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया। हादसे के बाद अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी और निराशा ज़ाहिर की, खास तौर पर सालासर से नवलगढ़ रूट पर चलने वाली निजी बसों के चालकों के मनमानी रवैये के खिलाफ। ग्रामीण बुधवार को ही निजी बसों के चालकों के लापरवाह व्यवहार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं 35 से ज़्यादा लोग घायल हैं, जिनका सीकर और जयपुर में इलाज चल रहा है।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link