Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है। कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच सीकर सहित कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुलेटिन जारी करके बताया है कि राज्य के कई इलाकों में भयंकर बारिश होने वाली है। अगले तीन घंटों में यहां पर जमकर बारिश होगी। इसके साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है। इसलिए सावधान रहने को भी कहा गया है।
राजस्थान के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)
जयपुर, भरतपुर और दौसा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यहां पर मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। साथ ही इन इलाकों में तेज हवा, वज्रपात या मेघगज्रन आदि भी देखने को मिल सकता है। बता दें, पिछले 24 घंटों में दौसा जिले में सबसे अधिक बारिश 197 मिलीमीटर यानी 7.88 इंच दर्ज की गई है।
राजस्थान के इन इलाकों में येलो अलर्ट (Yellow Alert)
सीकर, झुंझुनू, अलवर, नागौर, टोंक जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही जा रही है। बता दें, गुरुवार को भी मौसम विभाग ने सीकर सहित 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था।
राजस्थान का एक हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा
इस बार राजस्थान का एक हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा है। क्योंकि, पूर्वी राजस्थान में बारिश खूब हो रही है लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कई इलाके सूखे पड़े हैं। साथ ही यहां पर उमस के कारण लोगों को जीना मुश्किल हो रखा है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में दौसा जिले में सबसे अधिक बारिश 197 मिलीमीटर दर्ज की गई है। लालसोट में 6 इंच और टोंक के नैनवा में 4.75 इंच बारिश दर्ज की गई है।