Sikar Rain: राजस्थान के करीब 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। खासकर, सीकर में बारिश कोहराम (Sikar Rain Alert) मचा सकता है। इसको लेकर मौसम केंद्र जयपुर की ओर से चेतावनी जारी की गई है।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट जारी हो चुका है। इन इलाकों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवा भी चल सकती है।
सीकर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line From Sikar)
सीकर में जमकर बारिश होने की संभावना बनी है। क्योंकि, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन सीकर और बीकानेर से होकर गुजरी है। इस कारण सीकर में मानसून की बरसात जमकर हो सकती है। साथ ही ये बारिश लंबी भी हो सकती है। इसलिए सीकर वालों को अधिक सावधान होने की जरूरत है। इसी तरह का मौसम बीकानेर में भी देखने को मिल सकता है।
इन इलाकों में भी भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना
मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश के अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मीडिया को मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश जारी रहने की संभावना दिख रही है।
खराब मौसम में घर से बाहर ना निकलें
ऐसे मौसम में आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान भी रहें। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि इस दौरान तेज सतही हवा चल सकती है। इसके साथ ही बिजली का कड़कना और बादलों का गरजन भी होगा। इसलिए खराब मौसम में बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है।
राजस्थान में यहां हुई अधिक बारिश
- धौलपुर के सरमथुरा में 120 मिलीमीटर बारिश
- अलवर के बहादुरपुर में 96 मिमी बारिश
- राजगढ़ में 85 मिमी बारिश
- जयपुर के शाहपुरा में 75 मिमी बारिश
- अलवर में 66 मिमी बारिश
- हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 51 मिलीमीटर बारिश