Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

बाबा श्याम का चमत्कार! खाटूश्यामजी से लापता बच्चा सकुशल मिला, 5 दिन बाद सीकर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी- Khatu Shyam Ji Missing Child Found

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Khatu Shyam Ji Missing Child Found: खाटू श्यामजी मंदिर से निर्जला एकादशी पर लापता हुआ 3 साल का मासूम रक्षम पांच दिन बाद मथुरा से बरामद हुआ। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपा।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Khatu Shyam Ji Missing Child Found: निर्जला एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर से रहस्यमयी ढंग से लापता हुए 3 वर्षीय रक्षम जाटव को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला है। राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने इस बच्चे को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Advertisements

बुधवार सुबह जब यह बच्चा वापस अपने माता-पिता की गोद में पहुंचा, तो भावुक माहौल बन गया। परिवार ने सीकर पुलिस का आभार जताया और उनके प्रयासों की जमकर सराहना की।

700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उत्तर प्रदेश में मिला सुराग

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के अनुसार, 7 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली ललिता जाटव ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका 3 साल का बेटा रक्षम खाटू धाम से गायब हो गया है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

जांच में पुलिस ने सीकर से लेकर मथुरा तक के 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इन फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि बच्चा वृंदावन क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के स्यारहा गांव में दबिश देकर मासूम को बरामद किया।

आरोपी ने सरपंच को सौंपा बच्चा, फिर हुआ फरार

पुलिस की जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को फंसता देख रक्षम को गांव के सरपंच के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाकर लगातार छापेमारी कर रही है।

Advertisements

फिलहाल रक्षम को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है और बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

ऐसे हुआ था अपहरण, भरोसे ने डुबोया

घटना वाले दिन रक्षम अपनी मां और नानी के साथ निर्जला एकादशी पर खाटू श्यामजी मंदिर दर्शन को आया था। भीड़ और धूप की वजह से बच्चे की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई थी।

Advertisements

इसी बीच जयपुर से साथ आए एक अजनबी से बातचीत में परिवार को भरोसा हो गया और उन्होंने कुछ देर के लिए उसे बच्चा थमा दिया। लेकिन जब वे लौटे, तो ना बच्चा था, ना वह व्यक्ति।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला अपहरण के तौर पर दर्ज हुआ।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी चुनौती

7 जून को निर्जला एकादशी पर देशभर से करीब 10 लाख श्रद्धालु खाटू धाम पहुंचे थे। रींगस रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु खाटू पहुंचे और बाबा श्याम के दो दिवसीय मेले की भी शुरुआत हुई।

भीड़ के कारण VIP दर्शन बंद कर दिए गए थे और भक्तों को सामान्य लाइनों में दर्शन करने पड़े। इसी भारी भीड़ के बीच यह घटना हुई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link