RBSE 12th Science Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने गुरुवार शाम को 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया। जिसमें सीकर जिले की छात्रा प्रिया कुमारी ने बाजी मारी है। नवजीवन शिक्षण संस्थान, सीकर की छात्रा प्रिया ने 99.00% अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
Advertisement
यह रहे प्रिया कुमारी के विषयवार अंक:
- हिंदी (Hindi) – 99
- इंग्लिश (English) – 99
- फिजिक्स (Physics) – 100
- केमिस्ट्री (Chemistry) – 98
- बायोलॉजी (Biology) – 99
नीमकाथाना की रहने वाली है प्रिया कुमारी
बता दें कि प्रिया कुमारी मुलत: नीमकाथाना की रहने वाली है। उनके पिता का नाम राजेन्द्र सिंह और मां का नाम मंजू देवी हैं। हर कोई इस बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
RBSE 12th Topper कंगना कौशलानी के हर सब्जेक्ट में 99+ नंबर, मार्कशीट देख उड़ गए सबके होश
यह भी जरूर पढ़ें...
Advertisement
Advertisement
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






