Sharad Purnima 2024, Sikar News: शरद पूर्णिमा के मौके पर आज सीकर शहर के विभिन्न मंदिरों में भी विशेष आयोजन होंगे। श्री लंकापुरी बालाजी धाम और सिद्ध पीठ श्री श्री फतेह बालाजी धाम में बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान बालाजी महाराज का भव्य पूजन और भक्तों के लिए अनेक आकर्षक कार्यक्रम शामिल होंगे। जिसमें बालाजी महाराज को खीर का भोग लगाया जाएगा और भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। बता दें कि हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष महोत्सव का आयोजन होता है। celebration-of-sharad-purnima-in-sikar-temples
बालाजी महाराज को खीर का भोग
श्री लंकापुरी बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है और इसी मान्यता के अनुसार बालाजी महाराज को खीर का भोग लगाया जाएगा। इस आयोजन की प्रमुखता यह है कि खीर विशेष रूप से तैयार की जाएगी ताकि भक्तजन इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकें। कमेटी प्रभारी ज्योति तनवानी ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर बालाजी महाराज को समर्पित खीर का भोग सांकेतिक रूप से इस अमृतमयी रात्रि की दिव्यता का प्रतीक होगा।
विराट भजन संध्या का आयोजन
महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत शाम 3 बजे से शुरू होने वाली विराट भजन संध्या है। इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा। संतोष खंडेलवाल, रवि सोनी, गौरव अग्रवाल, योगेश शर्मा, और गोपाल मिश्रा जैसे भजन गायक अपने मधुर सुरों से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। यह भजन संध्या भक्तों को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है, जिसमें भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम होगा।
लकी बंपर ड्रॉ: भाग्यशाली विजेताओं के लिए
महोत्सव के अंतर्गत 5 लकी बंपर ड्रॉ भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे। संस्था निदेशक विशाल पारीक ने बताया कि इस ड्रॉ में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे हर भक्त बिना किसी आर्थिक बाधा के इस आनंदमयी अवसर का हिस्सा बन सके।
आध्यात्मिकता और भक्ति का संगम
इस शरद पूर्णिमा महोत्सव का उद्देश्य न केवल बालाजी महाराज के प्रति भक्ति और श्रद्धा प्रकट करना है, बल्कि भक्तों को एक साथ आने का अवसर भी प्रदान करना है। इस आयोजन में खीर का भोग, भजन संध्या और बंपर ड्रॉ के माध्यम से एक ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा, जहाँ भक्तजन अध्यात्म और आनंद का अनुभव कर सकेंगे।
समापन
श्री लंकापुरी बालाजी धाम में होने वाला यह शरद पूर्णिमा महोत्सव निस्संदेह भक्तों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। आप सभी से इस आयोजन में शामिल होकर बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करने का आह्वान किया जाता है।
शरद पूर्णिमा महोत्सव आज
शहर के पुराना दूजोद गेट स्थित सिद्धपीठ श्री फतेह बालाजी धाम में भी बुधवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। साथ में बालाजी महाराज को विशेष भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में पधारे सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात 9:15 बजे आरती होगी।