Sikar News: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सीकर में विरोध-प्रदर्शन कर बिजली कटौती (Power Cut In Sikar) को बंद करने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं होगी तो राज्य भर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
गुरुवार को बिजली कटौती की परेशानी को दूर करने के लिए माकपा की ओर से सीकर व नीमकाथाना जिले के करीब तीन दर्जन विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस दौरान बिजली विभाग की मनमानी को लेकर नारे भी लगे।
प्रदर्शन के बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती बंद रोकने के लिए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में जिला की मांगों को लेकर बात लिखी गई है।
माकपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जिले में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा कई कई घंटे तक बिजली कटौती कर कोड में खाज का काम किया जा रहा है। हमने इससे पहले भी ज्ञापन दिया था मगर उसके बावजूद भी ये थम नहीं रहा है।
बता दें, सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम के नेतृत्व में बिजली कटौती को लेकर पूर्व में 20 जून को सीकर जिला मुख्यालय व 21 जून को नीमकाथाना जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया था। माकपा के सांसद अमराराम ने प्रदर्शन के दौरान प्रशासन को सात दिवस में बिजली की सप्लाई बिना पावर कट दिए जाने की मांग रखी थी।
गौतलब है कि सीकर में 24 विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय व नीमकाथाना के 10 एईएन कार्योंलयो पर एक साथ माकपा की ओर से भारी विरोध प्रदर्शन किया गया है।