Sikar Rail News: सीकर रेलवे स्टेशन के पीछे के गेट से एंट्री (Sikar Station Back Gate) शुरू करने का काम लंबे समय से चल रहा है। अब सीकर स्टेशन (Sikar Station) के पीछे से यात्रियों को एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीकर रेलवे स्टेशन के पीछे के गेट को शुरू करने का काम 2023 से चालू है। करोड़ों रुपए की लागत ये काम कराया जा रहा है ताकि लाखों लोगों को फायदा मिल सके। अब वो घड़ी नजदीक है। क्योंकि, जल्द ही सीकर स्टेशन पर ये सुविधा चालू हो जाएगी।
सीकर स्टेशन के पीछे गेट से एंट्री कब शुरू होगी?
बताया जा रहा है कि सीकर स्टेशन के पीछे के गेट से एंट्री इसी साल सितंबर तक शुरू हो जाएगी। क्योंकि, यहां पर सिढ़ियों व एस्केलेटर का काम रेलवे की ओर से तेजी से हो रहा है। ये काम अब अंतिम चरण है। इसलिए उम्मीद है कि यात्रियों को इसका लाभ सितंबर से मिल जाएगा। हालांकि, इसकी पुष्टि रेलवे की ओर से अभी नहीं हुई है।
10 करोड़ की लागत से सीकर रेलवे स्टेशन का काम
जान लें कि सीकर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रीन एरिया विकसित करने के साथ चारों प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए बाहर से ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।
Read This- तस्वीर में देखिए सीकर रेलवे स्टेशन का इतिहास, कब चली थी पहली ट्रेन- Sikar Railway Station
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
ये अनुमान है कि सीकर रेलवे स्टेशन में पीछे से प्रवेश होने पर करीब दो लाख लोगों को फायदा होगा। नए रास्ते से राधाकिशनपुरा, नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड की कॉलोनियों के लोगों व कोचिंग विद्यार्थियों सहित करीब दो लाख से ज्यादा लोग इससे आ-जा सकेंगे। साथ ही नवलगढ़ पुलिया या राधाकिशनपुरा अंडरपास बिना पार किए ही वे पीछे के रास्ते से सीधे ट्रेन पकड़ सकेंगे। इस तरह से सीकर के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है।