Sikar Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होता दिख रहा है। शेखावटी क्षेत्र में बारिश को लेकर फिर अपडेट आया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने शेखावटी क्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 17 से लेकर 19 सितंबर तक बारिश हो सकती है। मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।
आज राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार 17 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ घंटे पहले बूंदी, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक और जयपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
शेखावटी क्षेत्रों में इन दो दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने जानकारी दी है कि शेखावटी क्षेत्रों सीकर, नीमकाथाना, चुरू झुंझून आदि में 18-19 सितंबर तक बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने काफी पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।
राजस्थान में अधिक बारिश से नुकसान
राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। इस कारण सूखे बांध पानी से लबालब भरे हैं और कईयों के गेट खोलने पड़े। मगर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के 200 से ज्यादा गांव बाढ़ जैसे हालात में हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 6 जिलों में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है।
राजस्थान में खरीफ फसल हुए बर्बाद
भारी बारिश के चलते प्रदेश के किसानों की खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मूसलाधार बारिश के चलते बाजरा, ज्वार, दलहन, तिलहन कपास और सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बार इस फसलों की पैदावार भी कम होने वाली है। इससे आगे भी समस्या देखने को मिल सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert