Sikar Rain Today: सीकर में बारिश के लेकर मौसम विभाग का अलर्ट आया है। आज सीकर में जमकर बारिश होने वाली है। इसकी जानकारी IMD Jaipur ने बुलेटिन जारी करके दी है।
आज सुबह शुक्रवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से ये बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि सीकर और झुंझून में बारिश होगी। ये बारिश हल्की से मध्यम हो सकती है। इस दौरान मेघर्जन की भी संभावना है। इसलिए आज सीकर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मेघगर्जन के दौरान किसी पेड़ के नीचे ना ठहरें
मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि घर से बाहर निकलने के लिए सामान्य मौसम होने तक प्रतीक्षा करें। साथ ही मेघगर्जन के दौरान किसी पेड़ के नीचे ना ठहरें। किसी भी सुरक्षित स्थान पर ही रहें।
14 से 17 सितंबर तक राजस्थान का ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन गुरुवार से दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते अगले 24 घंटे में इसके उत्तर (एनएनई) की ओर बढ़ने और कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर (डब्ल्यूएमएल) बनने की संभावना है।
इस कारण अगले 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ भारी, बहुत भारी बारिश और अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। अगर 14 से 17 सितंबर के मौसम की बात करें तो इस दौरान कुछेक स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है।
25 साल से सूखे पड़े राजस्थान के बांध हुए पानी-पानी
जान लें, इस बार राजस्थान में मानसून मेहरबान है। हर जिले में जमकर बारिश हुई है। इसीलिए राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते 25 साल से सूखे पड़े बांधों में पानी-पानी सा नजारा है जिसे देखकर लोगों के मन में खुशी है। हालांकि, मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी है। वहां पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।