Sikar Weather: राजस्थान में बारिश (Rajasthan Rain) जमकर हो रही है। मानसून (Monsoon Update) इस बार राज्य पर मेहरबान है। सीकर में भी लगातार बारिश (Sikar Rain) हो रही है। शुक्रवार को मौसम विभाग (IMD) केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
सीकर सहित दौसा, जयपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आदि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां पर तेज हवा, मेघगर्जन और हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा और अजमेर जिलों में ऑरेंज (orange alert) जारी किया गया है। मेघगर्जन के साथ साथ बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
ये पढ़िए- RSRTC AC Bus: जुलाई से 4 नई एसी बसें चालू, 50 प्रतिशत मिलेगा छूट और जानिए क्या है रूट
बता दें, सीकर में पिछले 24 घंटों से बारिश देखने को मिली। इस बारिश के कारण शहर में जल जमाव व जाम की समस्या हो रही है। अगर बारिश नहीं थमती है तो शहर में इस तरह की समस्या और अधिक देखने को मिल सकती है। इसे आम जन को काफी दिक्कत हो रही है।