Sikar Weather Update: मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) की ओर से बारिश को लेकर बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें सीकर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, IMD Jaipur ने बुलेटिन जारी कर कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर की ओर से राजस्थान के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
करौली, बारां भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Pahalgam Attack Sikar Bandh: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल सीकर रहेगा बंद, लोगों में भारी आक्रोश
सीकर में बारिश का अलर्ट
सीकर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन बदल रहा मौसम
मौसम विभाग जयपुर की जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब तीव्र होकर गहरे डिप्रेशन में बदल गया है। ये अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन के प्रभाव से 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश तथा कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।