Sikar Weather Update: राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। सीकर, चुरू सहित कई जिलों को लेकर येलो अलर्ट (Sikar Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक, सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर, अलवर जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं (20-30 KMPH) चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। साथ ही इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर के बाड़ी में 12 सेमी, बसेड़ी में 11 सेमी, भरतपुर के नगर में 10 सेमी बारिश दर्ज करने की जानकारी सामने आई है।
दो दिन तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि 2 से 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 1 जुलाई को राज्य के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा उत्तर-पूर्व में जैसलमेर, चूरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खेरी, मुरादाबाद, ऊना, पठानकोट, जम्मू से होकर गुजर रही है। इसके चलते पश्चिमी राजस्थान में पिछले दो दिन भयंकर बारिश की संभावना है।