Udz Svdk Spl 09603 Train: भारतीय रेलवे से शेखावाटी को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सीकर, झुंझुनू को उदयपुर तथा वैष्णो देवी से जोड़ने वाली गाड़ी उदयपुर सिटी -वैष्णो देवी कटरा 09603 स्पेशल ट्रेन का संचालन अब नियमित रूप से हो सकता है।
सफर बढ़ने की उम्मीद
बता दें कि उदयपुर सिटी कटरा स्पेशल वाया सीकर ट्रेन के 7 फेरे तय हुए थे। 2 अक्टूबर से यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चल रही है। रेलवे अधिकारियों की माने तो इस ट्रेन के अंदर लगभग 60% की यात्रा भार है। लगभग 8500 यात्री इसमें सफर कर रहे हैं। इस ट्रेन के पांच फेरे हो चुके हैं और दो फेरे बचे हैं।
30 अक्टूबर एवं 6 नवंबर के दो फेरे के अंदर अगर यात्री भर यूं ही रहा तो यह ट्रेन नियमित हो सकती है। सूत्रों की माने तो 30% तक यदि यात्री भार इन दो ट्रिप के अंदर बढ़ता है तो इस ट्रेन के नियमित होने की आशंका बढ़ जाती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
उदयपुर वैष्णो देवी ट्रेन में हैं 21 कोच
इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं। जिसमें से दो सेकंड एसी एवं दो थर्ड एसी इकोनामी, 6 थर्ड एसी, पांच सेकंड क्लास स्लीपर, चार साधारण श्रेणी, एक-एक पावरकार एवं एक गार्ड का डिब्बा शामिल है।
ये है गाड़ी का शेड्यूल
उदयपुर सिटी कटरा स्पेशल ट्रेन 09603 उदयपुर से मंगलवार रात 1:30 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 11:15 पर सीकर पहुंचती है। 11:20 पर रवाना होकर गुरुवार को सुबह 6:35 पर वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है। और फिर वापसी मे गाड़ी संख्या 09604 गुरुवार सुबह 10:50 पर रवाना होकर रात को 3:25 सीकर रुकते हुए शुक्रवार को 1:55 पर उदयपुर पहुँचती है।
कौन कौन से स्टेशन पर है इस गाड़ी का ठहराव
उदयपुर वैष्णो देवी ट्रेन सीकर को काफी सारे स्टेशन से जोड़ती है जिसके अंदर से मुख्य है राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा,मांडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा,रींगस,सीकर नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धूरी, लुधियाना जालंधर कैंट एवं जम्मूतवी स्टेशन रूकती हैं।
बलवीर सिंह स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उदयपुर सिटी कटरा स्पेशल ट्रेन के साथ में से पांच फेर शुक्रवार को कंप्लीट हो जाएंगे। अगले दो फेरों के अंदर यदि यात्री भार में इजाफा होता है तो यह ट्रेन नियमित की जा सकती है। इससे आंचल की यात्रियों को फायदा होगा रेलवे इस पर मंथन कर रहा है।