Ad image
सीकर का मौसम

New Train Ticket Booking Rules: अब सिर्फ इतने दिन पहले कर सकेंगे ट्रेन टिकट बुक, रेलवे के रिजर्वेशन नियम में बड़ा बदलाव

- Advertisement -
सीकर का मौसम

New Train Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने हाल ही में रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव एक नंवबर 2024 से लागू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप आगामी कुछ महीनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor

New Train Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने हाल ही में रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव एक नंवबर 2024 से लागू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप आगामी कुछ महीनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। दरअसल, रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर नियम में बदलाव करते हुए इसकी सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी है। यानी अब आप ट्रेन में अग्रिम आरक्षण 60 दिन की सीमा में ही कर सकेंगे। इस बड़े बदलाव का उद्देश्य बुकिंग प्रक्रिया को कम करना और यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है।

जिन यात्रियों ने तीन से चार महीने पहले ही अपनी ट्रेन टिकट बुक कर ली है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि 120 दिन की अग्रिम बुकिंग गाइडलाइन के तहत 31 अक्टूबर, 2024 तक किए गए आरक्षण इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। यानी कार्यान्वयन तिथि से पहले पूरी की गई किसी भी बुकिंग को पिछले नियम के अनुसार ही माना जाएगा।

1 नवंबर 2024 से यात्री अपनी यात्रा के 60 दिन पहले तक ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। 60 दिनों में ट्रेन जर्नी की डेट शामिल नहीं है।

यह भी जरूर पढ़ें...

इन ट्रेनों में नहीं लागू होगा नियम

रेलवे ने बताया ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों में जो बुकिंग होती थी वह यथावत रहेगी। वहीं, विदेशी टूरिस्टों के लिए 365 दिन की समय सीमा को भी नहीं बदला जाएगा, मतलब विदेशी पर्यटकों के द्वारा जो बुकिंग की जाती थी उस एडवांस बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे ने कालाबाजारी रोकने के लिए यह नियम निकला

रेलवे ने कहा सिर्फ 13 फीसदी लोग ही 120 दिन पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग कराते हैं। ज्यादातर यात्री 45 दिनों के अंदर ही टिकटों की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं। इसके अलावा इतने पहले टिकट बुक करने की वजह से कैंसिल और रिफंड की समस्या रहती है और काफ़ी लोग तो अपने टिकट्स की कालाबाजारी भी करते हैं तो इस पर रेलवे का कहना है कि रेलवे के इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सकेगा।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in