New Train Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने हाल ही में रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव एक नंवबर 2024 से लागू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप आगामी कुछ महीनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। दरअसल, रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर नियम में बदलाव करते हुए इसकी सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी है। यानी अब आप ट्रेन में अग्रिम आरक्षण 60 दिन की सीमा में ही कर सकेंगे। इस बड़े बदलाव का उद्देश्य बुकिंग प्रक्रिया को कम करना और यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है।
जिन यात्रियों ने तीन से चार महीने पहले ही अपनी ट्रेन टिकट बुक कर ली है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि 120 दिन की अग्रिम बुकिंग गाइडलाइन के तहत 31 अक्टूबर, 2024 तक किए गए आरक्षण इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। यानी कार्यान्वयन तिथि से पहले पूरी की गई किसी भी बुकिंग को पिछले नियम के अनुसार ही माना जाएगा।
1 नवंबर 2024 से यात्री अपनी यात्रा के 60 दिन पहले तक ही टिकट की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। 60 दिनों में ट्रेन जर्नी की डेट शामिल नहीं है।
इन ट्रेनों में नहीं लागू होगा नियम
रेलवे ने बताया ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसे कुछ स्पेशल ट्रेनों पर ये नियम लागू नहीं होगा। इन ट्रेनों में जो बुकिंग होती थी वह यथावत रहेगी। वहीं, विदेशी टूरिस्टों के लिए 365 दिन की समय सीमा को भी नहीं बदला जाएगा, मतलब विदेशी पर्यटकों के द्वारा जो बुकिंग की जाती थी उस एडवांस बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रेलवे ने कालाबाजारी रोकने के लिए यह नियम निकला
रेलवे ने कहा सिर्फ 13 फीसदी लोग ही 120 दिन पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग कराते हैं। ज्यादातर यात्री 45 दिनों के अंदर ही टिकटों की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं। इसके अलावा इतने पहले टिकट बुक करने की वजह से कैंसिल और रिफंड की समस्या रहती है और काफ़ी लोग तो अपने टिकट्स की कालाबाजारी भी करते हैं तो इस पर रेलवे का कहना है कि रेलवे के इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सकेगा।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert