Shivling-शिवलिंग को शिवजी का प्रतीक माना जाता है और जब शिवजी भगवान की पूजा की जाती है तो शिवलिंग का ही जलाभिषेक किया जाता है और भगवान शिव को प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं। आपको यह पता होगा की शिवलिंग में भगवान शिव का वास होता है लेकिन यह जान कर हैरान हो जाएंगे की इसमें केवल शिवजी भगवान ही नहीं बल्कि और भी कई देवी देवताएं रहते हैं जैसे मां पार्वती, अशोक सुंदरी, कार्तिकेय, गणेश जी आदि। आइए जानते हैं इस बारे में।
इस जगह होता है अशोक सुंदरी का स्थान
पद्मपुराण में शिवजी और पार्वती की बेटी अशोक सुंदरी का जिक्र किया गया है। (Shivling) शिवलिंग में जिस स्थान से जल बह कर निकलता है उस जगह पर अशोक सुंदरी का स्थान माना गया है। इनकी पूजा करने के लिए शुद्ध जल में गंगा जल मिला कर शिवलिंग को स्नान करवाएं। इन्हें चंदन का तिलक लगाएं और पूजा करके अपनी इच्छा इन्हें बताएं।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Shivling-जानें शिवलिंग की उत्पत्ति के पीछे की रोचक कहानी
कार्तिकेय और गणेश का स्थान
जलाधारी के आगे की ओर जो पद चिन्ह नजर आते हैं उस जगह पर गणेश जी और कार्तिकेय जी विराजमान रहते हैं।(Shivling) शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय इस जगह ऐसे 5 से 7 बार दबाएं जैसे आप किसी के पैर दबाते हैं। ऐसा करने से संतान सुख प्राप्ति का योग बनता है। आप इस समय श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मंत्र का जाप भी जरूर करें। अगर संतान को बीमारी की समस्या है तो ऐसा करने से जल्द ही स्वस्थ होने के योग बनेंगे।
तीसरा स्थान
(Shivling) जलाधारी के पीछे एक एक गोल जगह होती है जिसे मां पार्वती का हस्त कमल कहा जाता है। इसे दोनों हाथों से छू कर भगवान शिव से अपनी बीमारी ठीक होने की इच्छा कहें। साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करें। ऐसा करने से आप की सारी बीमारियां ठीक हो सकती हैं और रोगों से छुटकारा मिल सकता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






