Jaya Ekadshi -माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस महीने में यह 20 फरवरी को है। ऐसा कहा जाता है की इस दिन अगर आप भगवान की विधिवत पूजा करते हैं तो आप को मन चाहा फल प्राप्त हो सकता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हम अक्सर यह तो पता कर लेते हैं की पूजा कैसे करनी चाहिए और इस दिन क्या क्या काम करने चाहिए लेकिन इस बारे में जानना भूल जाते हैं की कौन कौन से काम इस दिन करने अवॉयड करने चाहिए ताकि भगवान विष्णु हमसे नाराज न हो सकें। आइए जान लेते हैं आप को जया एकादशी के दिन कौन कौन से काम करने से बचना चाहिए।
इन कामों को करने से बचें (Things To Avoid On Jaya Ekadshi )
- वैसे तो आप सब जानते ही होंगे की एकादशी के दिन चावल न बनाने चाहिए और न ही खाने चाहिए। जया एकादशी के दिन भी आप को गलती से भी चावल नहीं खाने चाहिए। एकादशी के दिन चावल को जीव माना जाता है और अगर आप इसे खा लेते हैं तो आप को पाप लगता है और आपका व्रत भी पूरा नहीं माना जाता है।
- भगवान विष्णु की पूजा कभी भी अकेले नहीं करनी चाहिए। आप को मां लक्ष्मी के साथ ही विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से ही आपका व्रत पूर्ण हो पाता है।
- इस दिन अगर आप माला लेकर भगवान का नाम जप रहे हैं तो रुद्राक्ष की माला का प्रयोग न करें बल्कि चंदन की माला का ही प्रयोग करें।
- इस दिन आप को तुलसी के पत्ते तोड़ने से भी बचना चाहिए।
इस दिन जरूर करें यह काम
- व्रत रखना या न रखना तो आप की श्रद्धा पर निर्भर करता है लेकिन इस दिन आप को दान पुण्य जरूर करना चाहिए।
- ऐसा करने से आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है और आप की पूजा भी विष्णु भगवान स्वीकार कर लेते हैं।
- ऐसा करने से भगवान की कृपा दृष्टि आप पर सदा बनी रहती है।
- तुलसी में जल अर्पित करके आप पाठ जरूर कर सकते हैं लेकिन तुलसी का पत्ता तोड़ने से बचें।