Bel Patra Strotas-भगवान शिव को भोले बाबा भी कहा जाता है क्योंकि यह सच में काफी भोले होते हैं और आपकी इच्छाओं को काफी जल्दी पूरा कर देते हैं। ऐसा माना जाता है की केवल जल अभिषेक करने से ही शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अलावा भांग, धतूरा और बेलपत्र जैसी चीजें भी शिवजी को अति प्रिय होती हैं इसलिए इनके भक्त इन्हें यह सब अर्पित करते हैं। अगर आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते समय इस स्त्रोत का पाठ करना आप के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है।
कौन सा है यह स्त्रोत (Bel Patra Strotas)?
इस स्त्रोत का नाम है श्री शिव बिलवष्टकम। ऐसा माना जाता है की इसका पाठ करने से आप के जीवन की सभी समस्याएं धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी और आपका अच्छा समय शुरू हो जायेगा। इसके अलावा आप जो इच्छा मांगेंगे वह भी पूर्ण होती। भगवान शिव की अगर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं तो वह आप को कभी भी निराश नहीं करेंगे और हमेशा आप को मन वांछित फल प्रदान करेंगे।
Lord Shiva : जानें क्या है भगवान शिव के 8 प्रतीकों का महत्व
इस स्त्रोत का पाठ आप सोमवार के दिन कर सकते हैं। इस पाठ को करने से पहले आप भगवान शिव को जल अभिषेक करवा सकते हैं और उनकी प्रिय चीजें जैसे बेलपत्र आदि उन्हें अर्पित कर सकते हैं। इससे आप की प्रार्थना और अधिक शक्तिशाली बनेगी और जल्दी पूर्ण होगी। (Bel Patra Strotas) इस पाठ को करने से जीवन में चल रहे दुख, कलेश और संकट आदि से आप को मुक्ति मिलती है। साथ ही भगवान शिव की कृपा आप पर सदैव ही बनी रहती है। इसलिए हर सोमवार शिवजी की विधि पूर्वक पूजा करें और (Bel Patra Strotas) इस पाठ को ज़रूर करें। आप को बहुत जल्दी ही इसके लाभ देखने को मिल सकते हैं।