Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Shivling-शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से मिलते हैं यह लाभ

Monika Agarwal
Written by: Monika Agarwal - Freelance Writer
3 Min Read

Shivling-भोलेनाथ की पूजा करने से आपके जीवन के सभी कष्ट तो दूर होते ही हैं, उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में खुशियां भी आने लगती हैं इसलिए शिवजी की आराधना करना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इससे आपके मन में शांति आती है। भोलेनाथ की पूजा करते हुए उनके लिए व्रत रख सकते हैं, उन्हें भोग लगा सकते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। आम तौर पर तो शिवलिंग पर जल या पंचामृत ही चढ़ाया जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होता है की शिवलिंग पर लौंग भी चढ़ाए जा सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में ऐसे चमत्कार देखने को मिल सकते हैं जिन पर आपको खुद भी विश्वास करना मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से क्या क्या फायदे मिलते हैं।

Shiv Puran: शिव पुराण की इन बातों में छिपा है सफल जीवन का राज

  • ऊर्जा प्राप्त होती है : लौंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से आप को ऊर्जा प्राप्त होती है। इससे आपके शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
  • शिवजी की बनी रहती है कृपा : ऐसा माना जाता है की शिवलिंग (Shivling) पर लौंग चढ़ाने से भोलेनाथ आपसे प्रसन्न होते हैं और आप को आशीर्वाद देते हैं। एक बार अगर शिवजी की कृपा आपके साथ हुई तो जीवन में कोई भी व्यक्ति आप का चाह कर भी बुरा नहीं कर सकता।
  • रुके हुए काम बनने लगेंगे : अगर आप के काम कही न कहीं अटक गए हैं तो आप को शिवलिंग (Shivling) पर लौंग चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आप के रुके हुए काम भी बनने लगेंगे।
  • नेगेटिविटी होती है खत्म : शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से आप के आस पास जितनी भी नेगेटिव ऊर्जा रहती है वह सब धीरे धीरे खत्म होने लगेगी और आपका जीवन एकदम से पॉजिटिव होने लगेगा।
  • कष्ट होंगे दूर : अगर आप के जीवन में शारीरिक या मानसिक रूप से काफी कष्ट हैं तो आप को शिवलिंग (Shivling) पर लौंग चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन से सारे प्रकार के कष्ट दूर हो जाएंगे।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Freelance Writer
Freelance Writer at FM Sikar.
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link