Hanuman Jayanti-हनुमान जी की पूजा पूरे भारत में की जाती है। इस साल का हनुमान जन्मोत्सव आने ही वाला है और बहुत सारे लोग इस तिथि का इंतजार करते हैं। हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसा माना जाता है की इसी तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी चिरंजीवी हैं इसलिए उनके जन्मदिन को जयंती नहीं बल्कि जन्मोत्सव कहा जाना सही रहेगा। आइए जान लेते हैं इस साल हनुमान जन्मोत्सव कब है और इस दिन पूजा का मुहूर्त कब से कब तक का रहने वाला है।
Hanuman Ji : हनुमान जी का सिंदूर माथे पर लगाने के लाभ
कब है 2024 में हनुमान जन्मोत्सव?
इस साल हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 को है। इस दिन मंगलवार का दिन है। यह काफी शुभ दिवस हो गया क्योंकि ऐसा कहा जाता है अगर हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार या शनिवार को आए तो इसका महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस दिन आप बजरंग बली की पूजा उनका आकर्षक श्रृंगार करके, सुंदरकांड का पाठ करके और व्रत करके कर सकते हैं। इसके अलावा आप दान पुण्य और कीर्तन आदि भी इस दिन करवा सकते हैं।
Hanuman Jayanti मुहूर्त
- हनुमान जन्मोत्सव का मुहूर्त 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3 बज कर 25 मिनट पर शुरू होगा और 24 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बज कर 18 मिनिट तक यह मुहूर्त रहेगा।
- अगर हनुमान पूजा के समय की बात करें तो यह सुबह 9 बज कर 3 मिनिट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बज कर 58 मिनट तक रहेगा। रात की पूजा का समय रात में 8 बज कर 14 मिनट पर शुरू होगा और 9 बज कर 35 मिनट तक रहेगा।
कैसे करें पूजा Hanuman Jayanti?
इस दिन आप को सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर लेना चाहिए। इसके बाद हनुमान जी के सामने पूरा दिन व्रत करने का संकल्प लें। इस दिन पीले या फिर लाल रंग के कपड़े पहनना बहुत शुभ माना जाता है इसलिए इन्हीं रंगों के कपड़े पहनें। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिला कर चोला चढ़ाए। बजरंग बली का प्रिय भोग गुड और चना इनको जरूर चढ़ाएं।