Holika Dahan-फाल्गुन के महीने में पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 24 मार्च यानी रविवार के दिन है। होलिका दहन की रात को काफी ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है। इस रात को नकारात्मक शक्तियां काफी हावी होने लगती हैं। ऐसा माना जाता है की इस रात में अगर आप कुछ टोटके करते हैं तो फिर वह सफल हो सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस रात को लौंग से कुछ टोटके कर सकते है जो आपके लिए काफी शुभ और लाभदायक रह सकते हैं। इन टोटकों को करने से आपका भाग्य उदय होगा और जीवन की सभी समस्याएं धीरे धीरे दूर होनी शुरू हो जाती हैं। आइए जान लेते हैं की कौन कौन से हैं यह टोटके।
नकारात्मकता दूर करने के लिए करें यह टोटके : होलिका दहन के दिन सुबह दिन में पूजा करें और तब कपूर में दो फूल वाले लौंग डाल कर आरती करें। फिर होलिका दहन वाली आग में कपूर और लौंग डाल कर परिक्रमा करें। ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है।
धन संबंधी समस्याओं को दूर करेगा यह उपाय : होलिका दहन पूर्णिमा की रात को किया जाता है और पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी से जुड़ी होती है। इसलिए होलिका दहन की आग में आप को मां लक्ष्मी के श्रीमंत्र का जाप करते हुए 108 लौंग को डालना है। इससे धन संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
परिवार में आएगी सुख शांति : होलिका दहन के दिन शाम को 7 से 8 लौंग तवे पर जला लें और उन्हें घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आपके परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी। लेकिन यह ध्यान रखें की यह उपाय आप को होलिका दहन की शाम को ही करना है।