Kaamda Ekadshi-चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष में एकादशी तिथि को कामदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है की इस एकादशी को करने से आप को अपने सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है l इस बार 18 अप्रैल को Kaamda Ekadshi एकादशी मनाई जा रही है। यह एकादशी भगवान श्री विष्णु को समर्पित है। ऐसा माना जाता है की अगर पूरे भक्ति भाव से और समर्पित हो कर इस व्रत को करते हैं और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो आप को सारी मनो कामनाएं पूर्ण होने का फल प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आप को पूजा का सही मुहूर्त और पूजा की विधि के बारे में जान लेना चाहिए।
Kaamda Ekadshi मुहूर्त
एकादशी तिथि 18 अप्रैल को 5 बज कर 31 मिनट पर शाम को शुरू हो रही है और अगले दिन 19 अप्रैल को शाम में 8 बज कर 4 मिनट पर खत्म हो रही है। व्रत तोड़ने का समय 20 अप्रैल को 5 बज कर 50 मिनट सुबह से लेकर 8 बज कर 26 मिनिट तक है।
Ekadashi 2024 : जानिए इस साल कब-कब पड़ेगी एकादशी
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
पूजा विधि Kaamda Ekadshi
सबसे पहले आप को सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके अच्छे और साफ सुथरे कपड़े पहन लेने हैं। इसके बाद आप को घर में अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए। भगवान विष्णु का जल अभिषेक करें। इसके लिए पंचामृत में गंगा जल मिला कर प्रयोग करें। भगवान को पीला चंदन और पीले फूल अर्पित करें। मंदिर में घी का दिया जलाएं। अगर व्रत कर रहे हैं तो व्रत करने का संकल्प लें। इसके बाद व्रत कथा का पाठ करें। भगवान श्री हरी के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें। इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूरी भक्ति भावना के साथ आरती करें। भगवान को भोग लगाएं और अंत में क्षमा प्रार्थना करें। इस दिन आप भगवान को गुड़, केला, चने की दाल या पंचामृत का भोग लगा सकते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






