Mangal Dosh Pooja-चैत्र महीने में 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है और साथ ही सिद्धि प्राप्त करने के लिए भी लोग अलग अलग पूजन और धार्मिक कार्य करते हैं। अगर आप चाहें तो इस दिन व्रत भी कर सकते हैं। ऐसा करने से पुण्य कमा पाने में आप सफल होंगे और पापों से मुक्ति मिलेगी। दुख और संकट दूर होने में आप को मदद मिलेगी। अगर आप मांगलिक हैं या फिर आप की कुंडली में मंगल दोष है तो इस दिन कुछ उपाय करके दुष प्रभावों से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस दिन क्या क्या उपाय कर सकते हैं।
उपाय Mangal Dosh Pooja
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
अगर आप मंगल दोष से ग्रस्त हैं तो आप को इस दिन हनुमान जी के साथ साथ श्री राम के पूरे परिवार की पूजा करनी चाहिए। इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इस दिन आप राम स्तोत्र और राम चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इससे भी मंगल दोष में लाभ मिलता है।
इस दिन सुबह नहाने और स्वच्छ होने के बाद हनुमान जी का ध्यान करके उनकी पूजा करें। इस दिन आप को कम से कम 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यह उपाय आप हर मंगलवार के दिन भी कर सकते हैं। ऐसा करने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
इस दिन हनुमान जी को पूजा करने के साथ साथ लाल रंग के फल और फूल अर्पित करने चाहिए। इसके बाद हनुमान जी से जुड़े पाठ जैसे सुंदर काण्ड का पाठ, बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से भी मंगल दोष में काफी लाभ मिलता है।
हनुमान जी को इस दिन सिंदूर अवश्य ही अर्पित करें क्योंकि उन्हें सिंदूर काफी प्रिय है। इस दिन साथ ही मंगल स्तोत्र का पाठ भी करें। ऐसा करने से मंगल दोष दूर होता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






