Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Power of Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा की हर एक चौपाइयों में छिपा है सफलता का राज, रोज पढ़ने से बनते हैं बिगड़े काम

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Power of Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई में बहुत शक्ति होती है। आप हनुमान चालीसा की विशेष चौपाइयों को पढ़ें, ताकि आपकी समस्या दूर हो सके या आपकी जो भी इच्छा हो, उससे हनुमान जी पूरा करें। ऐसी ही कुछ चौपाइयों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

Bharti Sharma
Written by: Bharti Sharma - Sub Editor
4 Min Read

Power of Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई में बहुत शक्ति होती है। आप हनुमान चालीसा की विशेष चौपाइयों को पढ़ें, ताकि आपकी समस्या दूर हो सके या आपकी जो भी इच्छा हो, उससे हनुमान जी पूरा करें। ऐसी ही कुछ चौपाइयों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
आप सुबह नहाने के बाद 11, 21 या 108 बार चौपाई का जाप कर सकते हैं। अगर आप सुबह नहीं कर सकते तो, आप रात को सोने से पहले भी कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो सुबह शाम, दोनों टाइम भी इसे पढ़ सकते हैं।

Advertisements

1. किसी भी तरह की अड़चन को दूर करने के लिए:-

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचन्द्र के काज संवारे।।

आपने विशाल रूप (भीम के समान) धारण करके राक्षसों का वध किया। इस प्रकार, आपने भगवान राम के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

Guru Ke Upay: रहते हैं अधिक बीमार, नहीं हो रही शादी, तो गुरु ग्रह के ये उपाय लगाएंगे बेड़ा पार!

2. अपने किसी भी प्रकार के डर को दूर करने के लिए:-

भूत पिसाच निकट नहिं आवै। महाबीर जब नाम सुनावै।।

Advertisements

हे महावीर! आपके नाम का स्मरण करने वालों के पास भूत-प्रेत नहीं आते। अत: आपका नाम स्मरण करने मात्र से ही सब कुछ सही हो जाता है।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रच्छक काहू को डर ना।।

Advertisements

जो लोग आपकी शरण में आते हैं, उन्हें सभी सुख और सुविधाएं मिलती हैं। जब हमारे पास आप जैसा रक्षक हो, तो हमें किसी से या किसी चीज़ से डरने की ज़रूरत नहीं है।

3. अगर आप स्टूडेंट है तो इस चौपाई का जाप करें:-

बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

मुझे शक्ति, बुद्धि और सभी प्रकार का ज्ञान प्रदान करें, मेरे सभी कष्टों और कमियों को दूर करें।

4. किसी भी रोग/ बीमारी के लिए:-

नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।।

हे हनुमान! आपके नाम का स्मरण या स्मरण करने से सभी रोग और सभी प्रकार के कष्ट नष्ट हो जाते हैं। इसलिए, नियमित रूप से आपके नाम का जप बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

5. इच्छापूर्ति के लिए:-

और मनोरथ जो कोई लावै। सोई अमित जीवन फल पावै।।

जो कोई भी किसी लालसा या सच्ची इच्छा के साथ आपके पास आता है। उसे प्रकट फल की प्रचुरता प्राप्त होती है, जो जीवन भर अक्षय रहता है।

6. भाग्योदय के लिए :-

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करने से बिगड़े काम संवर जाते हैं। अटके कामों की बाधा दूर होती है। कर्ज से मुक्ति मिलती है। धन प्राप्ति के नए स्रोत बनते हैं।

हनुमान जी के 12 नाम-

हनुमान, अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुन सखा, पिन्नाक्ष, अमित विक्रम, उदधिकर्मण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राण प्रिय, दस ग्रीव दर्पहा।

हनुमान जी के ये बारह नाम को अलग-अलग समय पर लेने से आपको अलग-अलग सुख प्राप्त होता हैं –

प्रातः कल सुबह उठकर आप जिस भी अवस्था में है, उस अवस्था में आप अगर इन 12 नाम को 11 बार जपते हैं, तो आपकी दीर्घायु होती है।

दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है।
संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखो से तृप्त होता है।
रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रुओं से जीत होती है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Bharti Sharma
Sub Editor
Follow:
भारती शर्मा पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। अपने कार्य क्षेत्र रहते हुए उन्होंने धर्म-कर्म, पंचांग, ज्योतिष, राशिफल, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा व समुद्र शास्त्र जैसे विषयों पर लेखन किया हैं। इसके अलावा उनको लोकल और ग्राउंड रिपोर्टिंग का भी अनुभव हैं। फिलहाल भारती शर्मा 89.6 एफएम सीकर में आरजे की पद संभालते हुए सीकर अपडेट शो का संचालन करती हैं और बतौर ज्योतिष शास्त्र लेखन कर रही हैं।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link