[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
saturday shani dev pooja- शनिवार का दिन भगवान शनि देव का दिन होता है। इस दिन अगर आप कुछ खास उपायों को कर लेते हैं तो आपके जीवन से सभी समस्याएं खत्म होनी शुरू हो जाएंगी। शनि देव को प्रसन्न करके आप जीवन के अधिकतर कष्टों को दूर कर सकते हैं। अगर आपके जीवन में शनि संबंधी कुछ समस्याएं चल रही हैं तो आप उन्हें भी ठीक कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं शनिवार के दिन आप को कौन कौन से उपाय करने चाहिए जिनसे आप को लाभ मिल सकता है।
1-अगर जीवन में आप को उन्नति नहीं मिल रही है तो आप को शनिवार के दिन अच्छे से नहा कर एक कच्चा सूत का गोला लेकर किसी पीपल के पेड़ के पास चले जाएं और उस सूत को पेड़ पर 7 बार लपेट दें। ऐसा करने के बाद शनिदेव से प्रार्थना करें और उनके मंत्र का उच्चारण करें। यह मंत्र इस प्रकार है : ॐ ऐं श्रीं ह्रीम शनैश्चराय नमः।
2-अगर पति पत्नी में झगड़ा चल रहा है या आपका दांपत्य जीवन खुशी पूर्ण नहीं चल रहा है तो आप को काले तिल शनिवार को पीपल के पेड़ पर चढ़ाने चाहिए। इसके बाद पीपल की जड़ में पानी देना चाहिए। इसके बाद आप को शनिदेव के मंत्र का जाप करना चाहिए जोकि : ॐ श्रीं शम श्रीं शनिश्चराय नमः है।
Also Read This- अगर अपना टैलेंट निखारना चाहते हैं तो Bhagwan Shiva का यह स्तुति पाठ जरूर करें
3-अगर आपके बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे देश जाना चाहते हैं लेकिन इस काम में कोई न कोई अड़चन आ ही रही है तो आप को शनिवार को शनिदेव (saturday shani dev pooja) के इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करना चाहिए। यह मंत्र है : ॐ श्रीं हृम शम शनिश्चराय नमः।
4-अगर आप को लग रहा है की आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है और आप की तरक्की नहीं हो पा रही है तो आप को शनिवार के दिन उठ कर नहा के शनिदेव के इस मंत्र का 31 बार जाप करना चाहिए। यह मंत्र है : ॐ श्रीं शम श्रीं शनिश्चराय नमः ।
5-अपने आप को अगर आप पढ़ाई लिखाई में ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो हर शनिवार को सुबह जल्दी उठ कर नहा कर इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए। यह मंत्र है : ॐ ऐं शम ह्रीम शनिश्चराय नमः। इस मंत्र का उच्चारण शनिवार के दिन 21 बार तो जरूर करें।