Vishnu Temples In India-संसार के पालनहार कहे जाने वाले भगवान विष्णु ने धरती से पापियों का विनाश करने के लिए कभी मर्यादा पुरुषोत्तम राम तो कभी भगवान कृष्ण के रूप में अवतरित हुए थे। उन्होंने धरती पर से ना जाने कितने पापियों का विनाश किया था। हिंदू पुराणों एवं शास्त्रों में भी भगवान विष्णु की महिमा अपरंपार दिखाई गई हैं। आज कलयुग में भी विष्णु भगवान के पति भक्तों की आस्था देखते को मिलती है। भक्त गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए मंदिर जरूर जाते हैं। हमारे यहां भी ऐसे कई विष्णु मंदिर मौजूद है, जिसके दर्शन मात्र से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ (Vishnu Temples In India) मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं, जिसका दर्शन आपको जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहिए।
रंगनाथ स्वामी मंदिर (तमिलनाडु)-तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के कावेरी नदी के तट के पास भगवान श्री हरि का रंगनाथ स्वामी मंदिर मौजूद है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि(Vishnu Temples In India) भगवान विष्णु के अवतार श्री राम ने लंका से लौटने के बाद यहां पूजा की थी।
बद्रीनाथ धाम (उत्तराखंड)-हमारे हिंदू धर्म के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है।मंदिर के बारे में मान्यता है कि मंदिर के कपाट बंद करते वक्त जो ज्योति जलाई जाती है, वो कपाट खुलने तक जली हुई रहती है।
Kashi Vishwanath Temple : काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी इन बातों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
विष्णु के पदचिन्हों वाला मंदिर (बिहार के गया)-बिहार के गया जिले में फल्गु नदी के किनारे पर भगवान विष्णु के पदचिन्हों वाला मंदिर स्थित हैं। मान्यता है कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार इंदौर की महारानी अहिल्या बाई द्वारा कराया गया था।
श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर (महाराष्ट्र)- महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर स्थित है।इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि ये मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित है।
तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर (तिरुपति)- देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर तिरुपति के पास तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित है। कहा जाता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
जगन्नाथ मंदिर, (ओडिशा)-प्रसिद्ध विष्णु मंदिरों में जब तक जगन्नाथ मंदिर का नाम ना लिया जाए, तब तक हमारी लिस्ट अधूरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर के ऊपर लहराने वाला झंडा उल्टी दिशा में लहराता है। साथ में ये भी मान्यता है कि इस मंदिर के ऊपर से कोई पक्षी तक नहीं उड़ सकता हैं।
द्वारकाधीश मंदिर, (गुजरात)-भगवान विष्णु के सबसे बड़े मंदिरों (Vishnu Temples In India) में से एक गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर का भी नाम शामिल है। यह हिंदू धर्म के सबसे प्राचीन और भव्य मंदिरों में शामिल है। इस मंदिर का इतिहास 2000 साल से भी अधिक पुराना है।