Sikar MP Amraram: आज 18वीं लोकसभा सत्र का पहला दिन (Parliament Session 2024) था। आज की संसदीय कार्रवाही चयनित सांसदों को शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई। इसी बीच सीकर सांसद अमराराम (Sikar MP Amraram Viral Photos) ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरे देश भर में उनकी चर्चा की जा रही है।
सोमवार को सांसद अमराराम ट्रैक्टर से पहुंचे। उनका ट्रैक्टर से संसद जाने का ये तरीका सबको पसंद आ रहा है। मगर अमराराम ट्रैक्टर से संसद क्यों गए, इसको लेकर उन्होंने खुद मीडिया को जानकारी दी है।
सांसद अमराराम ट्रैक्टर से क्यों गए संसद?

यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर के सांसद अमराराम ने बताया है कि मोदी सरकार ने 13 महीने तक राजधानी में जिस ट्रैक्टर और किसान को नहीं घुसने दिया था। बस उसी जवाब में अमराराम ने आज संसद के पहले दिन ट्रैक्टर से संसद जाने का फैसला किया। इस तरह से अमराराम ने किसानों के समर्थन में पहले दिन ही अपना जलवा दिखा दिया।
अमराराम ने बीजेपी को सांसद को हराया
बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती को हराया। सुमेधानंद के विजय रथ को लेकर सीकर की कमान अमराराम ने संभाली है। सीकर की जनता ने अमराराम को कमान दे दी है लेकिन देखना है कि इससे सीकरवासियों को क्या फायदा होता है।
राजस्थान के 25 सांसद ले रहे शपथ
जान लें, इस बार राजस्थान के 25 सांसद शपथ ले रहे हैं। इसमें 14 बीजेपी के और 11 इंडिया गठबधंन (कांग्रेस के 8, आरएलपी के 1, सीपीएम के 1 और बीएपी के 1) के सांसद हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी सीटें घटी हैं।
सपा के सांसद संविधान लेकर गए संसद
आज पहले दिन समाजवादी पार्टी के सभी सांसद संसद में संविधान लेकर के पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत पूरा विपक्ष संविधान को हाथ में लिए रहा। साथ ही एनडीए सरकार को नीट आदि को लेकर भी घेरा भी। शिक्षामंत्री धर्मेंद प्रधान जब शपथ के लिए गए तो विपक्ष एक साथ नीट, नीट… चिल्लाना शुरू कर दिया।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






