Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) के लिए घमासान मचा है। ओम बिरला और के सुरेश स्पीकर पद के उम्मीदवार हैं। इसी बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने NDA नेताओं से एक अपील की है।
अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के मन में खोट है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंब पोस्ट लिखकर इस तरह से अपील की है।
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर अशोक गहलोत ने कहा
गहलोत ने लिखा है, “यह तो पहले दिन से ही लग रहा था कि स्पीकर पद को लेकर भाजपा के मन में खोट है जो आज साबित भी हो गया। पहली बार ऐसा हुआ कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विवाद हुआ जबकि प्रोटेम स्पीकर का काम केवल नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना है। हर बार सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाने की स्वस्थ परंपरा सदन में रही है।
यह भी जरूर पढ़ें...
“NDA के छोटे सहयोगी दलों के हित में नहीं BJP”
आगे लिखते हैं, “भाजपा नेता जनता के सामने कहते हैं कि पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे परन्तु INDIA गठबंधन के सहयोग के आश्वासन के बावजूद स्पीकर पद पर भी एकतरफा फैसला करने का प्रयास किया। यह दिखाता है कि भाजपा आने वाले दिनों में स्पीकर के माध्यम से ऐसे फैसले करवाएगी जो NDA के छोटे सहयोगी दलों के हित में नहीं होंगे। NDA के सहयोगी दलों को कल सोच समझकर स्पीकर के चुनाव में मतदान करना चाहिए क्योंकि कल उनके द्वारा लिया गया निर्णय उनके दल का भविष्य भी तय करेगा।”
एनडीए सरकार के कारण हो रहा स्पीकर का चुनाव
बता दें, लोकसभा स्पीकर पद को लेकर मंगलवार को पक्ष और विपक्ष की बात नहीं बनी। विपक्ष की ओर से एनडीए के ओम बिरला मंजूर थे लेकिन उपाध्यक्ष पद पर एनडीए ने विपक्ष की बात नहीं मानी। इसलिए मामला आगे और अब लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






