Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) पद के लिए सस्पेंस खत्म होने को था तभी बात हाथ से निकलती दिख रही है। 18वीं लोकसभा सत्र के लिए ओम बिरला (Om Birla) को एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाया जा रहा है।
आज ही ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की है। अब विपक्ष अपने हाथ से लोकसभा स्पीकर का पद निकलने देता है या कोई चाल चलेगा, ये आगे पता चल जाएगा।
NDTV रिपोर्ट की मानें तो विपक्ष की ओर से लोकसभा स्पीकर के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जा रहा है। इसलिए ओम बिरला का चुना जाना तय है। साथ ही राहुल गांधी अपने विपक्ष के नेताओं के साथ ओम बिरला का समर्थन भी कर रहे हैं। मगर इसके लिए विपक्ष की एक शर्त भी है।
ये पढ़िए- राजस्थानी पोशाक में ऊंट पर बैठ संसद पहुंचा ये युवा सांसद, लोग बोले- राजस्थान की आन बान शान
लोकसभा उपाध्यक्ष को लेकर ठनी
अब लोकसभा अध्यक्ष के चुने जाने के बाद कहा जा रहा है कि उपाध्यक्ष को लेकर विपक्ष अड़ा है। उनका कहना है कि लोकसभा डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। इसको लेकर राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता खरगे से बातचीत हुई थी। अखिलेश यादव भी लोकसभा उपाध्यक्ष को लेकर कह रहे हैं कि उनके दल से ही उपाध्यक्ष चुना जाना चाहिए।
क्या राजनाथ सिंह रखेंगे विपक्ष की बात?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विपक्ष ने राजनाथ सिंह के जरिए लोकसभा उपाध्यक्ष पद की बात रखी है। राजनाथ सिंह ने कहा भी है कि वो अपने नेताओं से बात करके बताएंगे। मगर राहुल गांधी ने कहा है कि अबतक राजनाथ सिंह की ओर से कोई कॉल नहीं आया है।
बता दें, अगर उपाध्यक्ष को लेकर बात नहीं बनती है तो ऐसे में विपक्ष की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारा जाएगा। हालांकि, देखना है कि इसको लेकर आगे क्या होता है।