Ad image
सीकर का मौसम

सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाने को लेकर CM भजनलाल ने लिया बड़ा फैसला: Rajasthan New Districts

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan New Districts: राजस्थान में 17 नए जिले (Rajasthan New Districts Name) और सीकर सहित 3 नए संभाग को बनाने की बात अशोक गहलोत सरकार के समय से चल रही है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए जिले बनाने को लेकर बड़ा फैसला (CM Bhajan Lal Sharma On Rajasthan New Districts) लिया है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Rajasthan New Districts: राजस्थान में 17 नए जिले (Rajasthan New Districts Name) और सीकर सहित 3 नए संभाग को बनाने की बात अशोक गहलोत सरकार के समय से चल रही है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए जिले बनाने को लेकर बड़ा फैसला (CM Bhajan Lal Sharma On Rajasthan New Districts) लिया है।

राजस्थान में नए जिलों के पुर्नगठन के संबंध में एक समिति के गठन को लेकर मुख्यमंत्री की मंजूरी की प्रतीक्षा थी। अब सीएम भजनलाल शर्मा ने इसको मंजूरी दे दी है। शुक्रवार की रात इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

पूर्व IAS ललित के पंवार (IAS Lalit K Panwar) को मिली जिम्मेदारी

राजस्थान में नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर समिति का गठन किया गया है। पूर्व आईएएस ललित के पंवार कमेटी के अध्यक्ष बने हैं। नए जिलों के लिए गठित यह कमेटी मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

यह भी जरूर पढ़ें...

ये पढ़िए- राजस्थान का मुन्ना भाई, जैसा पैसा वैसी सरकारी नौकरी देता था, जानिए कौन है ये- Rajasthan Paper Leak Case

राजस्थान में ये 17 बनेंगे नए जिले (Rajasthan New Districts)

अगर कमेटी की रिपोर्ट में सबकुछ ठीक रहा तो नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, सांचौर, शाहपुरा और केकड़ी नए जिले बनेंगे।

सीकर के अलावा ये बनेंगे नए संभाग (Rajasthan New Sambhag)

सीकर को संभाग बनाने की बात चल रही है। इसको लेकर भी कमेटी रिपोर्ट बनाएगी। सीकर के अलावा बांसवाड़ा, पाली को भी नया संभाग बनाया जाएगा। इन सबको लेकर ललित के पंवार की कमेटी की ओर से रिपोर्ट सौंपा जाएगा।

ये पढ़िए- राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल देने जा रहे ये तोहफा- Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

कमेटी में हैं भजनलाल सरकार के ये मंत्री

गौरतलब है, राज्य के नए जिलों की गठन प्रक्रिया को पूरा करने हेतु बनए मंत्रिमंडलीय उप-समिति का संयोजक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया है। साथ ही मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मंत्री हेमन्त मीणा और मंत्री सुरेश सिंह रावत इसके सदस्य बनाए गए हैं।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]