Sikar Water Logging Problems: सीकर में पहली बारिश (Sikar Rain) में नालों का पता नहीं चल रहा और सड़के दरिया बन गई हैं। सोचिए, अभी पूरी बरसात बाकी है और आगे क्या होगा। वहीं, सीकर नगर परिषद के सभापति जीवन खान नवलगढ़ और बजाज रोड़ को लेकर दावा कर रहे हैं।
FM Sikar पहली बारिश का हाल जानने सड़कों पर निकला तो तस्वीरें हैरान कर दीं। कोई स्कूटी बाइक को भरे पानी में धक्का दे रहा था तो किसी के घर में पानी घुसा है तो किसी के दुकान में जल जमाव। पानी इस कदर भरा है कि नाली और सड़क पता ही नहीं चल रहा है।
सीकर नगर परिषद सभापति ने किया ये दावा
पहली बारिश मे ही सीकर हुआ जलमग्न….. नवलगढ़ रोड़ और बजाज रोड़ को लेकर क्या दावा किया सभापति जीवन खां जी ने…. क्या दावा सही या गलत कमेंट करके जरूर बताइयेगा#nawalgarhroad #raininsikar #sikar #breakingnewsinsikar
Posted by 89.6 FM SIKAR on Friday, July 5, 2024
जबकि नगर परिषद के काम को लेकर सभापति जीवन खान से पूछा गया तो उनके दावे कुछ और ही बयां कर रहे हैं। जीनव खान ने एफएम सीकर को बताया कि “आज से ठीक कुछ साल पहले तक बजाज रोड़ पर तीन-तीन दिन तक पानी भरा रहता था।
अब आधा घंटे में पानी निकल जाता है। इसी तरह नवलगढ़ रोड़ पर भी पानी लगता था मगर बारिश थमने के बाद अब करीब 3 घंटे में पानी सड़क से निकल जाता है।”
इस तरह का दावा करते हुए दिखे नगर परिषद के सभापति जबकि हकीकत आप वीडियो में देख सकते हैं-
Sikar view in rain 🌧 pic.twitter.com/IVTsAjlFwL
— Àñķìț ŝùñiª (@ankit_sunia) July 4, 2024
13 करोड़ रुपए में सीकर में नाले का निर्माण
बता दें, पिछले साल यहां नगर परिषद की ओर से 13 करोड़ रुपए से नाला निर्माण कराया गया था। जबकि, कई लोगों का कहना है कि अभी भी नालों की साफ-सफाई समय पर नहीं होती है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भी जल जमाव हो रहा है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है।
शिक्षा नगरी में बारिश का कहर #शिक्षानगरी #सीकर #sikar #kalaamacademy @kalamacademy #Elections2024 #Modi #Rahul_Gandhi @RahulGandhi @BhajanlalBjp @narendramodi pic.twitter.com/VqECuUfpTP
— Iamankitbhamu (@iamankitbhamu) July 4, 2024
सीकर में मौसम का हाल
सीकर का मौसम पिछले 24 घंटों से बारिश के कारण ठंडा है। साथ ही आगामी कुछ दिनों में सीकर में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही सीकर में लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मानसून आरंभ से प्रदेश पर मेहरबान दिख रहा है और समय से मानसून ने दस्तक भी दी है। उम्मीद है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले बारिश अधिक हो।