RPS Rules Amendment 2024: राजस्थान में ओबीसी वर्ग (OBC Reservation in Rajasthan) को लेकर सियासत गरमाई है। भजलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में ओबीसी वर्ग को मिलने वाले 5 साल के छूट को खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी किया है।
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। साथ ही भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) को घेरा है। ओबीसी के आयु की छूट को खत्म करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
OBC के हक के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
हरीश चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान की मौजूदा सरकार का ये तानाशाही रवैया है। हम इसको लेकर चुप नहीं बैठने वाले हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक इसके विरुद्ध आवाज उठाएंगे। साथ ही हम ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...

‘ओबीसी के हक की लड़ाई’
‘ओबीसी के हक की लड़ाई’ को लेकर कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने लिखा है, “राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले 5 वर्ष की शिथिलता के नियम को खत्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है। क्या अब भी हम चुप रहें? नहीं, नहीं, नहीं। सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे। #हक_की_बात।”
इस ट्वीट पर अब तक कई नेता और अन्य लोग कमेंट कर रहे हैं। साथ ही भजनलाल शर्मा की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि, देखना है कि इसको लेकर सरकार सदन में क्या जवाब देती है।
बता दें, करीब दो दिन पहले ही विधानसभा में कविता ‘ठाकुर का कुआं’ को पढा जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। साथ ही अब ओबीसी को लेकर इस फैसले के कारण भी वो चर्चा में हैं। गौरतलब है, राजस्थान पुलिस सर्विस में ओबीसी को लेकर ये नोटिफिकेशन 18 जुलाई को जारी किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस मौजूदा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






