Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) शामिल हुए। यहां पर सीएम भजनलाल ने तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। बुधवार की सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने पुलिस बल (Rajasthan Police) की सराहना की और पुलिस बल को मजबूत करने के लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। इस दौरान सीएम ने राजस्थान पुलिस को स्थापना दिवस की बधाई दी।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर सीएम ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली और फिर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही पदक प्राप्त करने वाले पुलिस को बधाई भी दी।
Read Also- राजस्थान पुलिस इस तरह के Reels बनाने वालों पर लेगी एक्शन, भूलकर भी ना बनाएं ऐसे रील्स
राजस्थान पुलिस के लिए तीन घोषणाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के लिए तीन बड़ी घोषणाएं भी की हैं। पहली घोषणा पुलिस निधि कल्याण कोष और अन्य कोषों में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सीएम ने वेलफेयर फंड के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया। साथ ही उत्सव कोष 2023-24 फंड 1 करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ करना है। इस तरह से ये तीन घोषणाएं आज की गईं।
ये पढ़ें- Rajasthan Weather Update: इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी
शाम को होंगे ये कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, आज शाम 7 बजे से जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा। इसमें राजस्थान पुलिस कें सैन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा भी कई जगहों पर राज्य भर में कार्यक्रम कराए जाएंगे।