Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर CM भजनलाल ने की 3 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) शामिल हुए। यहां पर सीएम भजनलाल ने तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। बुधवार की सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने पुलिस बल (Rajasthan Police) की सराहना की।

Written by: Rajasthan Desk - News
2 Min Read

Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) शामिल हुए। यहां पर सीएम भजनलाल ने तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। बुधवार की सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने पुलिस बल (Rajasthan Police) की सराहना की और पुलिस बल को मजबूत करने के लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। इस दौरान सीएम ने राजस्थान पुलिस को स्थापना दिवस की बधाई दी।

Advertisement

स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर सीएम ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली और फिर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही पदक प्राप्त करने वाले पुलिस को बधाई भी दी।

Read Also- राजस्थान पुलिस इस तरह के Reels बनाने वालों पर लेगी एक्शन, भूलकर भी ना बनाएं ऐसे रील्स

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

राजस्थान पुलिस के लिए तीन घोषणाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के लिए तीन बड़ी घोषणाएं भी की हैं। पहली घोषणा पुलिस निधि कल्याण कोष और अन्य कोषों में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सीएम ने वेलफेयर फंड के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया। साथ ही उत्सव कोष 2023-24 फंड 1 करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ करना है। इस तरह से ये तीन घोषणाएं आज की गईं।

ये पढ़ें- Rajasthan Weather Update: इन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी

Advertisement

शाम को होंगे ये कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, आज शाम 7 बजे से जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन होगा। इसमें राजस्थान पुलिस कें सैन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा भी कई जगहों पर राज्य भर में कार्यक्रम कराए जाएंगे।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link