Pahalgam Attack Sikar Bandh: सीकर के लोगों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने आतंकवाद के प्रतीक के रूप में पुतला और पाकिस्तान का झंडा जलाया, साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस घटना के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने शुक्रवार को सीकर बंद का ऐलान किया है।
विहिप के नेता अमन कामदार ने बताया कि इस बंद को कई हिंदू, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है। बंद के दौरान शाम 5:30 बजे जाट बाजार से आतंकवाद के पुतले को जलाकर एक जोरदार रैली निकाली जाएगी, जो कल्याण सर्किल तक जाएगी। वहां शाम 7 बजे शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
युवाओं ने निकाला मोमबत्ती मार्च
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने भी पहलगाम हमले की निंदा करते हुए जाट बोर्डिंग से कल्याण सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए। मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। छात्र नेता संदीप नेहरा ने इस हमले को देश की शांति और एकता पर हमला बताया, जबकि राजू बिजारणियां और संदीप हुड्डा ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस सेवादल ने भी किया शोक व्यक्त
कांग्रेस सेवादल ने अहिंसा सर्किल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जहां मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी ने इस हमले को मानवता पर हमला बताया, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
एबीवीपी ने पाकिस्तान के झंडे को किया फूंका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शहर में पाकिस्तान का झंडा जलाकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज किया। “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया। इस मौके पर नगर मंत्री अक्षत तिवाड़ी और जिला संयोजक उत्तम चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।
विप्र सेना और भाजपा ने भी दी श्रद्धांजलि
विप्र सेना ने श्रीकल्याणजी मंदिर के सामने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जहां मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को याद किया गया। वहीं, भाजपा ने भी महर्षि परशुराम पार्क और सालासर बस स्टैंड के पास शोक सभाएं आयोजित कर आतंकवाद की निंदा की।
शैक्षिक संगठनों ने भी जताया विरोध
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) ने भी इस नरसंहार की कड़ी निंदा की। संगठन के अध्यक्ष प्रो. नारायणलाल गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert