Bailpatra-हिंदू धर्म में दिया जलाना एक तरह की पूजा के समान होता है। हमारे सनातन धर्म में कुछ पेड़ पौधों को इतना शुभ माना गया है की उनकी पूजा करने के बारे में भी शास्त्रों में लिखा गया है। बेलपत्र के पौधे का भी एक विशेष महत्त्व होता है। अक्सर बेलपत्र के पौधे को शिवजी से जोड़ा जाता है। इसके पास भी दिया जलाना काफी शुभ माना जाता है। कुछ पौधे घर में रखने शुभ होते हैं और अगर उनकी पूजा की जाए या फिर उनके पास दिया जलाया जाए तो आप के घर में सुख समृद्धि आती है। आइए जानते हैं बेलपत्र के पौधे के पास अगर दिया जलाया जाए तो इससे क्या होगा।
बेलपत्र के पौधे के पास दिया जलाने के लाभ
बेलपत्र के पौधे का सीधा संबंध शिवजी भगवान से होता है, यह बात तो हम जानते ही हैं। यह पौधा शिवजी भगवान को अति प्रिय होने के साथ साथ इसमें मां लक्ष्मी का भी वास माना जाता है। इसलिए अगर आप बेलपत्र के पौधे के पास दिया जलाते हैं तो भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों की ही कृपा आप पर बनी रहती है।
ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है और धन से जुड़ी समस्या खत्म होने लगती हैं और आप को धन प्राप्ति का योग बनने लगता है। इससे आप के घर की आर्थिक स्थिति सुधारने लगती है और धन की कमी कम हो जाती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Jade Plant : जेड प्लांट लाता है घर में सौभाग्य
बेलपत्र के पास दिया जलाने से भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहती है और उनकी दया से आप के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसा करने से आप के जीवन में खुशहाली आने लगती है और आप के जीवन की समस्याओं का खात्मा होना शुरू हो जाता है।
आप को दिए में सरसों का ही तेल डालना चाहिए। इससे घर से नेगेटिविटी दूर होती है और सुख शांति का वास होता है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






