Bhagwad Geeta-आज के समय में इंसान के पास सब कुछ है लेकिन सुकून और खुशी की कमी है। अधिकतर लोगों को आज के समय चिंता, डिप्रेशन आदि जैसी मानसिक समस्याएं हैं। लेकिन खुद की खुशी को प्राथमिकता देना काफी जरूरी है। खुश रहना तो सब चाहते हैं लेकिन हमें जब खुश रहने का कारण नहीं मिलता तो बहुत हताश और परेशान हो जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने गीता ज्ञान में खुश रहने के कुछ आसान तरीके बताए हैं जो सब को सुनने चाहिए ताकि आप एक खुश हाल जीवन का आनंद ले सकें। आइए जान लेते हैं ऐसे तरीकों के बारे में।
Krishna Mantras : भगवान कृष्ण के इन मंत्रों से पा सकते हैं अपार धन और समृद्धि
आलोचना से दूर रहें : श्री कृष्ण गीता ज्ञान देते समय कहते हैं की अगर आप को खुश रहना है तो आलोचना से दूर रहना होगा। आप को कभी भी किसी व्यक्ति की निंदा करने से बचना होगा। इससे आप को खुशी मिलेगी।
खुद की तुलना दूसरों से न करें : हर व्यक्ति अपने आप में अलग होता है। आपको दूसरों से खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए। आप जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकार करें क्योंकि हमेशा कोई न कोई आपसे बेहतर मिलेगा। इसलिए खुद को ऐसे ही स्वीकार लें जैसे आप हैं।
यह आदत छोड़ दें : जो लोग बात बात पर शिकायत करते हैं वह किसी भी काम में कुछ अच्छा नहीं ढूंढ पाते हैं इसलिए आप को हमेशा शिकायत करने से अच्छा है की चुप रहें। यह आदत आप को खुश रहने में मदद करेगी।
अतीत के बारे में बार बार न सोचें : अगर आप बार बार पुरानी बातों और अनुभवों को याद करते रहेंगे तो सदैव दुखी ही रहेंगे इसलिए पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए ताकि आप को नए अवसर मिल सकें। ऐसा करने से जीवन में और खुशियां आयेंगी और आप बे वजह चिंता नहीं करेंगे।