Dubai Rains News Update: दुबई में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है। दुबई की कुछ वीडियो और तस्वीरों ने लोगों को डरा दिया है। कुछ दिन पहले ही वहां हुई आफत की बरसात ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। अभी उससे उबरे नहीं कि फिर से बरसात आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
बादलों में छिपा बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa Rain Video)
Heavy rain blankets UAE, with Burj Khalifa veiled by clouds in Dubai.
Stay indoors, stay safe.#UAEWeather #DubaiRain #BurjKhalifa pic.twitter.com/rW9Yu53bgh
Advertisement— The Truth International (@ttimagazine) May 2, 2024
दुबई का बुर्ज खलीफा भी मौसम के आगे दिख नहीं रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को अचानक से बहुत अधिक बादल छा गए जिसकी वजह से बुर्ज खलीफा दिख नहीं रहा था। साथ ही उसके बाद वहां बारिश भी शुरू हो गई। ये नजारा भी लोगों को डराने के लिए काफी था।
यह भी जरूर पढ़ें...
दुबई की फ्लाइट्स हो रही कैंसिल (Dubai Flights Cancel)
Khaleej Times की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई आने वाली 5 फ्लाइट्स को देर रात में ही डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा 9 आने वाली और 4 दुबई से बाहर जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। ये फैसला मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखकर लिया गया। साथ ही मौसम पर यूएई का विभाग कड़ी नजए बनाए हुए है। अभी वहां का मौसम सामान्य नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि तेज आंधी, बिजली की तेज कड़क, बादलों का गरजना जारी है।
बता दें, बुधवार को देश के राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा मोचन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने हालात से निपटने के लिए कई तैयारियों पर तेजी से काम करना शुरू किया है। वहीं, भयंकर तबाही के बाद भी यहां के संबंधित विभाग लोगों के लिए तेजी से काम करते दिख रहे हैं। इसके अलावा विभागी की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही लोगों को सावधान रहने को भी कहा गया है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






