Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस (Congress) को झटके पर झटके लग रहे हैं। इस बार ना जाने ये कैसा खेल कांग्रेस के साथ हो रहा है। पहले सूरत से उम्मीदवार का हटना, फिर इंदौर और अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के एक और प्रत्याशी ने टिकट लौटा दिया है। ये तीसरा झटका है जो कांग्रेस को लगा है। इससे बीजेपी का रास्ता आसाना होता दिख रहा है और कांग्रेस के लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। चलिए हम जानते हैं कि अब कहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना लोकसभा टिकट लौटा दिया है।
कांग्रेस की पुरी सीट से उम्मीदवार हैं सुचित्रा मोहंती
कांग्रेस की ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुचित्रा मोहंती ने पार्टी का टिकट वापस कर दिया है। टिकट लौटाने को लेकर सुचरिता ने कुछ कारण भी बताए हैं। यहां से बीजेपी के सांबित पात्रा उम्मीदवार हैं। सांबित पात्रा के लिए अब यहां से रास्ता आसान होता दिख रहा है।
सुचरिता ने कहा- पार्टी नहीं दे रही है पैसे…
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here's what Congress candidate from Puri constituency Suchitra Mohanty said over her decision to withdraw from election.
"I was denied funds from the party. In Assembly segments, weak candidates were given tickets. BJP and BJD are sitting on… pic.twitter.com/AwxGqIqpWl
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2024
Explainer: राजस्थान में बिजली संकट के आसार, भजनलाल सरकार के छूटे पसीने, देखिए क्या बन रहा है प्लान?
कांग्रेस की ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुचित्रा मोहंती ने PTI के साथ बातचीत में कहा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें चुनाव के लिए फंड नहीं दे रही है। इससे उनका चुनाव अभियान प्रभावित हो रहा है। जबकि, बीजेपी व बीजेडी पार्टियों के पास बहुत पैसे हैं। ऐसे में उनके लिए चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा है। साथ ही सुचरिता मोहंती ने इस संबंध में एआईसीसी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है।