1920 Movie Haveli Location: हॉरर मूवी 1920 की हवेली को भला कोई कैसे भूल सकता है। आज हम आपको 1920 मूवी की हवेली का लोकेशन बताने जा रहे हैं। आज भी ये हवेली है और यहां पर कोई नहीं जाता है। 1920 फिल्म की भुतिया हवेली का नाम है एलर्टन कैसल (Allerton Castle)। एलर्टन कैसल की फोटो इस फिल्म के निर्देशक ने देखी और फिर वहीं पर फिल्म को बनाने का फैसला कर लिया। लेकिन जब इस हवेली की सच्चाई सुने तो कईयों की हालत खराब हो गई थी। क्योंकि, ये हवेली सदियों से बंद पड़ी है।
कहां है 1920 मूवी की हवेली (1920 Movie Haveli Location)
1920 मूवी की हवेली भारत में नहीं है। दरअसल, ये भुतिया हवेली इंग्लैंड में है। इंग्लैंड के उत्तरी यॉर्कशायर में स्थित ‘एलर्टन कैसल’ (Allerton Castle, North Yorkshire, England) एक भुतिया महल है। कहा जाता है कि यहां पर कई कत्ल हुए जिनके राज आज तक राज ही हैं। यहां पर अकेले जाने की हिम्मत कोई नहीं करता है।

यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
6 माह बाद मिली थी ये हवेली
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1920 मूवी के लिए भुतिया हवेली की तलाश थी। मगर निर्देशक विक्रम भट्ट को कोई ऐसी डरावनी हवेली नहीं मिल रही थी। उसी तलाश के दौरान विक्रम को किसी ने ये फोटो दिखाई। उसके बाद विक्रम की 6 माह की तलाश खत्म हुई और ये हवेली शूटिंग के लिए फाइनल की गई।
अदा शर्मा को लगता था डर
शूटिंग के दौरान डायरेक्टर विक्रम भट्ट और एक्ट्रेस अदा शर्मा को कुछ अजीब सा महसूस हुआ था। कहा जाता है कि वहां पर डर भी लगता था। साथ ही अदा शर्मा बहुत डर भी जाती थी। इसके बावजूद भी वहां पर फिल्म की शूटिंग की गई।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






