Amul Milk Price: ‘अमूल’ ब्रांड के उत्पादों की नई कीमत (Amul Milk New Price) सामने आई है। एक बार फिर अमूल दूध की कीमत (Amul Milk Rate Chart) बढ़ी है। अब आपको अमूल दूध पीना महंगा पड़ सकता है। सोमवार को अमूल दूध की नई कीमत जारी की गई है। राजस्थान में भी आपको बढ़े हुए कीमत (Amul Milk Price in Rajasthan) पर ही दूध खरीदना होगा। क्योंकि, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों को बढ़ाया है।
अमूल दूध की कीमत दो रुपए बढ़ाई गई
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) की जानकारी के मुताबिक, अमूल दूध प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाया गया है। पुराने कीमत में दो रुपए अधिक देकर आपको दूध खरीदना पड़ेगा। बता दें, चुनावी घोषणा से पहले ही अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाए हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में अब एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगा। वहीं, हाफ लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये पड़ेगी। साथ ही अमूल ताजा आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये किए गए हैं। अगर आप एक लीटर लेंगे तो 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये देने होंगे। इसी तरह से अमूल दूध के अलग-अलग उत्पादों पर कीमत बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़िए- BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में निकली भर्ती, इन पदों पर ऑनलाइन भेज सकते हैं आवेदन
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






