Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) ने बड़ी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। सनी देओल की बॉर्डर 2 में एक नए एक्टर को एंट्री मिली है। जिसके बारे में घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म बॉर्डर के अगले सीक्वल बॉर्डर 2 में एक नए एक्टर को लेकर घोषणा कर दी गई है। पहले आयुष्मान खुराना को लेकर खबर सामने आई थी। मगर अब ये साफ हो चुका है कि वो एक्टर आयुष्मान खुराना नहीं बल्कि कोई और है। ये एक्टर सैनिक की भूमिका में Border 2 फिल्म में दिखने वाला है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Border 2 में वरुण धवन की एंट्री Varun Dhawan in Border 2
एक्टर सनी देओल ने आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर की है। उन्होंने वरुण धवन को अपनी इस पोस्ट में टैग भी किया है। सनी लिखा है, “फौजी (वरुण धवन) का स्वागत है बटालियन में”। अब ये पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि बॉर्डर 2 में हम वरुण धवन को फौजी के रूप में देखने वाले हैं।
दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोल कर टकराता हूं…
इस शेयर किए गए वीडियो में वरुण धवन कह रहे हैं, “दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोल कर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़ कर आता हूं।” इस दमदार डायलॉग के साथ वरुण धवन ने बटालियन जॉइन कर लिया है। साथ ही इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं।
बॉर्डर 2 की रिलीज डेट
साल 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रहा है। इसको लेकर काफी पहले ही घोषणा हुई थी। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉर्डर 2 की रिलीज डेट 26 जनवरी 2026 है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert