Srikanth Movie Reactions: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao’s Movie) ‘श्रीकांत’ मूवी में रियल लाइफ रोल प्ले कर रहे हैं। ‘श्रीकांत’ मूवी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने वाले सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ‘श्रीकांत’ मूवी में एक यूजर ने लिखा है कि एक बार फिर राजकुमार राव ने दिल जीत लिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी है। लेकिन हम और भी यूजर्स के रिएक्शन आपको दिखाएंगे। जिसके आधार पर आप ये तय कर पाएंगे कि ‘श्रीकांत’ मूवी कैसी है, क्या ‘श्रीकांत’ मूवी देखनी चाहिए या नहीं?
‘श्रीकांत’ मूवी की कहानी (Srikanth Movie Story In Hindi)
राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ बायोपिक है। इसमें वो एक रियल लाइफ कैरेक्टर का रोल प्ले करते दिख रहे हैं। राजकुमार ने दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार प्ले किया है। श्रीकांत बिना आंखों के भी किस तरह अपने सपनों को पूरा किए हैं, ये फिल्म उसी सफर को बयां करती है। इसमें संघर्ष, समाज का नजरिया और मोटिवेशन सबकुछ है। अगर आपको इस तरह की कहानियां पसंद हैं तो ये फिल्म देखनी चाहिए।
#Xclusiv… ‘SRIKANTH’ RUN TIME… #Srikanth certified ‘U’ by #CBFC on 7 May 2024. Duration: 134.18 min:sec [2 hours, 14 min, 18 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 10 May 2024.#RajkummarRao #Jyotika #AlayaF #SharadKelkar pic.twitter.com/oklgHpXJQB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
‘श्रीकांत’ मूवी पर क्या कह रही पब्लिक (Srikanth Movie Public Review)
‘श्रीकांत’ मूवी के पहले शो को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। हम आपको वहां से कुछेक रिएक्शन दिखा देते हैं। जिसकी मदद से आप फिल्म के बारे में मोटे तौर पर जान पाएंगे।
#Srikanth| #RajkummarRao delivers a National Award-winning performance yet again, proves he is the ultimate ‘Rajkumar’ of Indian cinema👑
Read our Review https://t.co/hASOFizxPK pic.twitter.com/PD5GIvRd5f— Sarika D Sharma (@Sarikaasharma) May 10, 2024
‘श्रीकांत’ मूवी के कलाकार (Srikanth Movie Casts)
#SrikanthREVIEW
[⭐⭐⭐]A good film that tells an inspiring story, #RajkummarRao delivered an awesome performance as #Srikanth, he is funny, inspiring and amazing. #Jyothika is also very promising and sweet. Some emotional moments can touch your heart. (1/2) pic.twitter.com/JHdevxMTe8
— Raaj TeewaRi (@raajteewari_) May 10, 2024
इस फिल्म में एक्ट्रेस ज्योतिका ने राजकुमार के शिक्षक का किरदार निभाया है। इन दोनों के अलावा इस मूवी में अलाया एफ, शरद केलकर व अन्य भी हैं। इस बायोपिक का निर्देशन तुषार हीरानंदनी ने किया है।