Aman Sehrawat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की तरह ही अमन सहरावत की कहानी है। अमन सहरावत भी अचानक 4 किलोग्राम वजन (Aman Sehrawat News) के कारण अयोग्य हो जाते।
ये सोचकर ही मन सिहर जा रहा है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर का वजन बढ़ने का ये दूसरा मामला है। इस खबर के बाद अचानक विनेश फोगाट की याद आ गई। और कहीं ना कहीं एक डर 21 वर्ष के अमन सहरावत के मन में बैठा होगा कि वो भी वजन के कारण अयोग्य घोषित ना हो जाएं।
चलिए, पढ़ते हैं अमन सहरावत की दिल चीरने वाली ये कहानी।
अमन सहरावत ने एनडीटीवी के साथ बाचतीत में बताया है कि ब्रॉन्ज के लिए खेलने का मौका मिला लेकिन एक रात पहले मेरा वजन करीब चार किलोग्राम तक बढ़ गया था। रेसलर का वजन बढ़ने का मतलब है कि नियम कानून के हिसाब से मैच से हाथ धो बैठना। इसलिए एक रात में किसी भी तरह अमन शेहरावत ने वजन को घटाने की ठानी।
अमन सहरावत ने रात में 4 किलो वजन घटाया (Aman Sehrawat Weight Loss Journey)
अमन सहरावत ने बताया है कि वो विनेश की घटना देख चुके थे। किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने पूरी रात मेहनत करके वजन घटाने की ठान ली। इसलिए जो भी तरीका होता है वो अमन शेहरावत ने अपनाकर वजन घटाना शुरू किया।
अमन सहरावत का वजन करीब 61 किलो तक था। उनको ये वजन 57 किलोग्राम तक लाना था।
अगले दिन मैच खेलना है और ऊपर से ये वजन घटाने का दबाव। इसलिए वो दो घंटे तक जिम में पसीना बहाए। रेनकोट पहनकर उन्होंने वर्कआउट किया ताकि अधिक पसीना निकले और उनका वजन तेजी से घट पाए। इस तरह से तमाम प्रक्रिया के बाद उनका वजन घट पाया।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को कुश्ती में पहला मेडल
इस तरह अमन ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत कुश्ती में मेडल के सूखा को अपने पसीने से पूरा किया और भारत को कुश्ती में पहला मेडल मिल गया। उसके बाद से अमन को खूब बधाईयां मिल रही हैं। मगर अमन का सपना है गोल्ड जीतने का जो वो आने वाले ओलंपिक में पूरा करेंगे।
सेमीफाइनल में अमन की हार (Aman Sehrawat Olympics Match 2024)
बता दें, अमन को सेमीफाइनल में जापान के रेई हिगुची से एकतरफा मुकाबला में 10-0 से करारी हार मिली थी। इसलिए बाद में अमन को ब्रॉन्ज मेडल खेलने का मौका मिला। जिस मैच में अमन का प्रदर्शन बेहतर रहा। अमन ने 57 किलो फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को 13-5 से हराया।
अमन सहरावत के मैच का वीडियो | Aman wins India’s fifth bronze medal