Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

विनेश फोगाट के लिए रो रहा देश, PM Modi से राहुल गांधी तक… देखिए क्या कह रहे लोग | Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिला रेसलर विनेश फोगाट का फाइनल से अयोग्य करार दिया गया है। इसको लेकर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या लिखा है। समझिए, क्या विनेश फोगाट के साथ साजिश (Why Vinesh Phogat disqualified) की गई है?

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिला रेसलर विनेश फोगाट का फाइनल से अयोग्य करार दिया गया है। विनेश फोगाट के वजन (Vinesh Phogat Weight News) को लेकर तीखी बहस चल रही है।

Advertisement

बुधवार 07 अगस्त 2024 भारत के लिए “ओलंपिक के इतिहास में काला दिन” की तरह है।

जिस भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट में एक ही दिन में कई पहलवानों को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। उसे बुधवार को ओलंपिक कमेटी की ओर से वजन बढ़ने के कारण अयोग्य करार दे दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश का वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ग्राम ही अधिक था।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

इसके साथ ही भारत का गोल्ड का सपना टूटा।

इतना ही नहीं अब अयोग्य करार दिए जाने के कारण विनेश फोगाट को किसी भी तरह का मेडल नहीं मिलेगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेता देश की बेटी को हिम्मत दे रहे हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट पर क्या लिखा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के फाइनल में जाने पर भले बधाई नहीं दी लेकिन उनके अयोग्य करार दिए जाने पर ट्विट किया। पीएम ने लिखा है कि वो भारत की गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा भी। यह झटका दुख पहुंचाने वाला है। काश वो उस निराशा को बता पाते, जिसका वह अनुभव कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा- देश की बेटी को न्याय दिलाएगा…

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा है, “विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।”

Advertisement

सच्चाई का पता लगाया जाए- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में ना खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच की जाए और सच्चाई का पता लागाया जाए।

Read Also- सदमे में भारतीय क्रिकेटर, चौथी मंजिल से कूदा ये पूर्व तेज गेंदबाज, अनिल कुंबले से लेकर कपिल देव ने जताया दुख: David Johnson Death

Advertisement

इस तरह से विनेश फोगाट को नेता और आमजन समर्थन देकर हौंसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर भारतीय ओलंपिक मैनेजमेंट की टीम पेरिस ओलंपिक संघ से बातचीत कर रही है। अब देखना है कि इसको लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link